सरदारशहर पुलिस ने सोमवार को अवैध देसी हथियार और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
चूरू: सरदारशहर पुलिस ने सोमवार को अवैध देसी हथियार और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश, चूरू पुलिस अधीक्षक दिगत आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सतपाल विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के कच्चा बस स्टैंड से वार्ड 20 निवासी मोहित उर्फ मोनू सोनी पुत्र रामलाल सोनी को अवैध देसी हथियार व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, कच्चा बस स्टैंड पर मोहित सोनी अवैध देसी पिस्टल के साथ दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था और किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. कॉन्स्टेबल नंदलाल डूडी की सतर्कता से शहर में एक बड़ी वारदात टल गई. पुलिस जब कच्चा बस स्टैंड पहुंची तो मोहित सोनी अवैध हथियार से लोगों को भयभीत कर रहा था. अवैध देसी पिस्टल हाथ में होने के बावजूद भी कॉन्स्टेबल नंदलाल डूडी ने आरोपी मोहित सोनी को दबोच कर पुलिस थाने लाया गया.
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और इस जांच में जुटी है कि आरोपी के पास अवैध देसी पिस्टल कहां से आया और आरोपी किस घटना को अंजाम देने की फिराक में था. वही आपको बता दें कि आरोपी मोहित सोनी पर पहले से लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं.
Reporter- Gopal Kanwar
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें