ससुर को 2 लाख ना दिए तो पीटकर गाड़ी की डिक्की में डाला,रतनगढ़ पुलिस ने किया केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1557182

ससुर को 2 लाख ना दिए तो पीटकर गाड़ी की डिक्की में डाला,रतनगढ़ पुलिस ने किया केस दर्ज

Churu News: ससुर को दो लाख ना देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी के साथ मिलकर 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया. इस संबंध में शुक्रवार को रतनगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. 

 

ससुर को 2 लाख ना दिए तो पीटकर गाड़ी की डिक्की में डाला,रतनगढ़ पुलिस ने किया केस दर्ज

Churu, Ratangarh: ससुर को दो लाख रुपए नहीं देना एक युवक को महंगा पड़ गया. ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी के साथ मिलकर 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया. इस संबंध में शुक्रवार को रतनगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने रतनगढ़ तहसील के गांव खोथड़ी निवासी 40 वर्षीय रामनिवास जाट की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

रामनिवास द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह सीआरपीएफ में नौकरी करता है. उसके भतीजे की छह फरवरी को शादी है, इसलिए वह गांव छुट्‌टी पर आया हुआ है. दो फरवरी को शादी के सिलसिले में वह फतेहपुर गया हुआ था. रात को जब वह घर लौटा, तो उसकी पत्नी अमिता ने कहा कि उसके पिता को दो लाख रुपए की जरूरत है, जिस पर रामनिवास ने रुपए देने से मना कर दिया और कहा कि पहले भी पांच-सात लाख रुपए दिए हुए हैं, जो आज तक वापिस नहीं लौटाए. रामनिवास ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुरालपक्ष के लोग चाहते हैं कि वह घर जंवाई बन जाए और अपना घर व खेत बेचकर ससुराल में रहने क लिए आ जाए, इस बात को लेकर पत्नी आए दिन झगड़ा व मारपीट भी करती है. 

रुपए देने से मना करने पर उसकी पत्नी ने अपने पिता को उक्त बात कही, जिस पर रामनिवास का ससुर सहीराम व दो साडू बाबूलाल व चैनाराम निवासी दुलौजी तहसील डीडवाना उसके घर दीवार फांदकर आ गए तथा हाथों में लाठियां लेकर दरवाजा पीटने लगे. जब दरवाजा नहीं खोला, तो इन लोगों ने उसे तोड़ दिया तथा मारपीट करने लगे. रामनिवास जान बचाकर कमरे से बाहर भागा, तो रिश्ते में भाई राजकुमार जाट बीचबचाव करने के लिए आया, लेकिन इन लोगों ने उसे भी धमकी दी. इसके बाद इन लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे कार की डिक्की में डाल दिया तथा मारपीट करने लगे. उसके बाद उसे रतनगढ़ पुलिस थाना ले आए तथा परिजनों को बताया कि उसने अपनी पत्नी अमिता के साथ मारपीट की है, जिस पर वे लोग इसे पुलिस थाना लेकर आए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news