Churu news: पुलिस ने मारी रेड, घंटाघर के पास तीन दुकानों से नकली मेहंदी जप्त
Advertisement

Churu news: पुलिस ने मारी रेड, घंटाघर के पास तीन दुकानों से नकली मेहंदी जप्त

हाथों पर लगने वाली मेहंदी बनाने वाली बांसुरी ब्रांड कंपनी की शिकायत पर शनिवार को सरदारशहर पुलिस थाना के एसआई गिरधारी सिंह, एएसआई हिम्मतसिंह, रामनिवास मीणा ने बांसुरी ब्रांड मेहंदी कंपनी के मालिक मनोहरसिंह राठौड़ के साथ मिलकर शहर के घंटाघर के पास स्थित तीन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए बां

Churu news: पुलिस ने मारी रेड, घंटाघर के पास तीन दुकानों से नकली मेहंदी जप्त

Churu news: हाथों पर लगने वाली मेहंदी बनाने वाली बांसुरी ब्रांड कंपनी की शिकायत पर शनिवार को सरदारशहर पुलिस थाना के एसआई गिरधारी सिंह, एएसआई हिम्मतसिंह, रामनिवास मीणा ने बांसुरी ब्रांड मेहंदी कंपनी के मालिक मनोहरसिंह राठौड़ के साथ मिलकर शहर के घंटाघर के पास स्थित तीन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए बांसुरी कंपनी के नाम से बेची जा रही नकली मेहंदी जप्त की है. बांसुरी ब्रांड मेहंदी के मालिक मनोहरसिंह राठौड़ ने बताया कि बेंगलुरु सिटी सिविल और सेशन कोर्ट के आदेश पर पुलिस को साथ में लेकर यह कार्रवाई की गई है, 

उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद कोर्ट कमिश्नर और पुलिस जाब्ते के साथ यह छापेमारी की गई है, उन्होंने बताया कि जयपुर में आदित्य राज मेहंदी प्रोडक्ट फैक्ट्री के मालिक कालूसिंह द्वारा बांसुरी ब्रांड की नकली मेहंदी बांसुरी मेहंदी के नाम से सरदारशहर में सप्लाई की जा रही है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घंटाघर के पास स्थित प्रिंस रखिवाला स्टोर, ठाकुर जी जनरल स्टोर व बजरंगलाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद की दुकान से कुल 40 पैकेट नकली मेहंदी के जप्त किए हैं. इस दौरान कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Karauli news: हिण्डौन में सूने मकान में लाखों की चोरी, आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार 

अलंकी उक्त तीनों दुकानदारों को यह पता नहीं था कि उनके द्वारा नकली ब्रांड की मेहंदी बेची जा रही है इसलिए उक्त दुकानदारों पर किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, बांसुरी ब्रांड मेहंदी के मालिक मनोहरसिंह राठौड़ ने बताया कि सिंहमेहंदी इंडस्ट्रीज नाम से हमारी फर्म का मार्का लगाकर आदित्य राज मेहंदी प्रोडक्ट बांसुरी ब्रांड के नाम से नकली मेहंदी बेच रहा है. उन्होंने बताया कि हुबहू पैकिंग कर बांसुरी मेहंदी के नाम से नकली मेहंदी बेची जा रही है जिस पर यह कार्रवाई की गई है, उक्त नकली मेहंदी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Whatsapp chat lock: अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी प्राइवेट चैट्स, जानें ये धांसू ट्रिक!

Trending news