Churu Hanuman Jayanti 2024:सालासर में पूर्णिमा पर भरा मेला,रात 2 बजे से बालाजी मंदिर में भक्तों का लगा तांता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2217703

Churu Hanuman Jayanti 2024:सालासर में पूर्णिमा पर भरा मेला,रात 2 बजे से बालाजी मंदिर में भक्तों का लगा तांता

Churu Hanuman Jayanti 2024:जिले के सालासर बालाजी में लाखों श्रद्धालुओं का बाबा के दर्शनार्थ तांता लगा हुआ है.आज हनुमान जी का जन्मोत्सव व पूर्णिमा के साथ मंगलवार के इस पावन संयोग के अवसर पर भक्तों में  हनुमान जी के दर्शनों के लिए अलग ही ललक देखने को मिल रही है.

churu  News

Churu Hanuman Jayanti 2024:जिले के सालासर बालाजी में लाखों श्रद्धालुओं का बाबा के दर्शनार्थ तांता लगा हुआ है.आज हनुमान जी का जन्मोत्सव व पूर्णिमा के साथ मंगलवार के इस पावन संयोग के अवसर पर भक्तों में  हनुमान जी के दर्शनों के लिए अलग ही ललक देखने को मिल रही है.

श्रद्धालुओं का लगा तांता
सालासर बालाजी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन बालाजी के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ी है.हनुमान सेवा समिति के मांगीलाल पुजारी ने बताया की रात 2 बजे से बाबा के भक्तों के लिए दर्शनों के लिए प्रवेश द्वार खोल दिए गए.

भक्तों ने बालाजी से लगाया अरदास
जिसके बाद से 7 लाइनों के जरिए भक्तों को बालाजी के दर्शन करवाए जा रहे है.इस अवसर पर श्रद्धालु बालाजी के लाल ध्वजा, प्रसाद, नारियल चढ़ा रहे है और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बालाजी से अरदास कर रहे है.

जय पुजारी के नेतृत्व में स्वागत
इसी क्रम में दिल्ली से पैदल श्री बालाजी सेवा दल सालासर धाम पहुंचा, सेवा दल का मंदिर के जय पुजारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया.ये जत्था लगातार 26 साल से सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए आ रहा है.

यह भी पढ़ें:Jaisalmer News:पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024 : अमीन खान बोले- जाटों ने बाड़मेर में कांग्रेस को किया कमजोर, इस लिए भाटी को वोट दो

यह भी पढ़े:Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: माउंट आबू से गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- सरकार गिराना BJP की आदत

Trending news