Churu News: राजस्थान के चूरू क्षेत्र में आपसी झगड़े में मारपीट के दौरान पति द्वारा पत्नी को गर्म प्रेस चिपका दी गई. सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आयी पुलिस ने विवाहिता से घटना की जानकारी ली.
Trending Photos
Churu News: राजस्थान के चूरू क्षेत्र में 32 साल की विवाहिता से पति के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. आपसी झगड़े में मारपीट के दौरान पति द्वारा पत्नी को गर्म प्रेस चिपका दी गई.
परिवार के लोगों ने विवाहिता को घायल हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने विवाहिता का इलाज शुरू किया. सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आयी पुलिस ने विवाहिता से घटना की जानकारी ली.
अस्पताल में घायल 32 वर्षीय झारिया निवासी शहनाज ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसकी शादी सीकर के बलौदी निवासी मो. आरिफ अली के साथ हुई थी. तीन साल तक पति विदेश में था. इस दौरान वह अपने पीहर झारिया में पिता के घर रही.
कुछ दिनों पहले पति विदेश से आया था. शहनाज ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी है. पति आरिफ ने कहा कि तू अपने पीहर जाकर सरदारशहर में तेरे पिता के प्लॉट को बेचकर रुपये लेकर आ. जब विवाहिता ने इस बात से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और गर्म प्रेस चिपका दी. विवाहिता ने बताया कि दस दिन पहले ही ससुराल गई थी. विवाहिता के साथ अस्पताल में चाचा मुबारिक और बहनोई मुबारिक आए थे.
पढ़िए चूरू की एक और खबर
Churu News: मुख्य रास्ते की तोड़ी गई सड़क को दुरुस्त नहीं करने से आमजन परेशान
Churu News: राजस्थान के चूरू के बीदासर में सीवरेज नाला निर्माण के लिए तोड़ी गई सड़क की मरम्मत नहीं करने से आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रतनगढ़-राजलदेसर सहित कई गांवों को बाईपास जोड़ने वाला यह मुख्य रास्ता है. दिनभर इस रास्ते से बड़ी तादाद में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन रहता है. वहीं, सड़क टूटी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज कार्य के लिए सड़क को तोड़ा गया था लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नही की गई है. टूटी सड़क से दिनभर गर्द मिट्टी उड़ती रहती है, जिसकी वजह से आसपास के लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.