Churu News: रड़वा गांव में पीने के पानी का सकंट हुआ खड़ा, ग्रामीणों ने सड़क जाम की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2494520

Churu News: रड़वा गांव में पीने के पानी का सकंट हुआ खड़ा, ग्रामीणों ने सड़क जाम की दी चेतावनी

Churu News: सादुलपुर निकटवर्ती गांव रड़वा में पीने के पानी का संकट खड़ा होने के कारण ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने और पिलानी सादुलपुर सड़क को जाम करने की चेतावनी दी है.

Churu News: रड़वा गांव में पीने के पानी का सकंट हुआ खड़ा, ग्रामीणों ने सड़क जाम की दी चेतावनी

Churu News: सादुलपुर निकटवर्ती गांव रड़वा में पीने के पानी का संकट खड़ा होने के कारण ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने और पिलानी सादुलपुर सड़क को जाम करने की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तथा गत अप्रैल माह में 10 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारी सक्रिय होकर गांव में पानी पहुंचा दिया था. लेकिन पर्याप्त मात्रा में नहीं.

गांव के उप सरपंच कुरडाराम शीशराम पुनियां रामजीलाल सांगवान प्रदीप पुनियां,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मांग के समर्थन में जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध कनेक्शन करने तथा कर्मचारियों के मिली भगत से पानी बिक्री करने के कारण गांव के लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों को महंगे दामों पर पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ती है. लेकिन सुनवाई कोई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या का स्थाई निराकरण नहीँ हुआ तो काली दीपावली मनाकर आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे. गांव के ही प्रदीप ने बताया गांव में पानी हरपालु ताल रड़वा आता है। वह पुरानी लाइन से आता है, जिसमें अवैध कनेक्शन होने से पानी गांव में नहीं पहुंचता है.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव रड़वा के लिए लोहे की नई पाइपलाइन गांव में बनी टंकी के लिए मंजूर है. लेकिन पेयजल लाइन नहीं डाली जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई नहीं हुई. इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने एसडीएम को हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत भी की है तथा मांग का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है.

Trending news