Churu News: दुल्हन हुई 20 दिनों में फरार, कर चुकी थी पहले तीन शादी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2294725

Churu News: दुल्हन हुई 20 दिनों में फरार, कर चुकी थी पहले तीन शादी

Ratangarh, Churu News: राजस्थान के चूरू के जिले के रतनगढ़ में शादी कर एक लुटेरी दुल्हन शादी के 20 दिनों में ही लाखों की चपत लगाकर फरार हो गई. इससे पहले भी वह तीन घटनाएं अंजाम दे चुकी है.

Churu News

Ratangarh, Churu News: राजस्थान के चूरू के जिले के रतनगढ़ में शादी कर सात जन्मों का साथ निभाने वाली एक लुटेरी दुल्हन शादी के 20 दिनों में ही लाखों की चपत लगाकर फरार हो गई. लुटेरी दुल्हन द्वारा इस घटना को पहली बार अंजाम नहीं दिया गया, बल्कि इससे पहले भी तीन घटनाएं अंजाम दे चुकी है.

इसके अलावा दो लूट की घटनाएं भी घटित कर चुकी है. मामले के अनुसार, रतनगढ़ तहसील के गांव ठठावता निवासी भादरसिंह ने रिपोर्ट दी थी कि आठ अप्रैल 2024 को बीकानेर के लूणकरणसर निवासी 32 वर्षीय वीरपाल के साथ उसकी शादी हुई थी. यह शादी राजगढ़ के गांव रावतसर कुंजला निवासी महेंद्रसिंह जाट ने करवाई थी.

महेंद्रसिंह के कहने पर वह और उसका बहनोई श्यामसिंह लूणकरणसर के गांव राजपुरिया निवासी प्रेमसिंह के घर पर गए थे, जहां पर प्रेमसिंह ने कहा कि उसके साले की बेटी है, जो शादी योग्य है और उसका लालन-पालन उसके द्वारा ही किया जा रहा है. जब लड़की को देखा, तो उसके साथ एक और लड़की थी, जिसका परिचय इन लोगों द्वारा मनु भाटी के रूप में करवाते हुए कहा कि यह वीरपाल की सहेली है.

इस दौरान सब कुछ फाइनल हो गया और शादी के लिए इन लोगों ने ढाई लाख रुपये नकद लिए. इसके बाद कोर्ट में शादी संपन्न हुई. शादी के बाद दुल्हन की सास ने उसे विभिन्न प्रकार के सोने व चांदी के आभूषण दिए और गांव ठठावता आ गए. शादी के 20 दिन बाद मनु भाटी व अन्य लोग आए तथा रात्रि में वीरपाल को भगाकर ले गए. 

जाते समय वीरपाल अपने साथ लाखों रुपये के आभूषण व नकदी रुपये भी लेकर चली गई. सुबह उठकर देखा, तो वीरपाल नहीं मिली, जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के मौसम ने मारी पलटी, 18 जिलों में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ेंः BJP में हार को लेकर मंथन, चार सीटों पर करेंगे 16 जून को चिंतन

Trending news