जालोर के दलित छात्र की मौत का मामला प्रदेश भर में काफी गर्माता जा रहा है. जिले के कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को भाजपा एसी मोर्चा की ओर से पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.
Trending Photos
Churu: जालोर के दलित छात्र की मौत का मामला प्रदेश भर में काफी गर्माता जा रहा है. जिले के कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को भाजपा एसी मोर्चा की ओर से पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.
एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत मेघवाल सोमासी ने बताया कि, भारतीय संविधान की स्थापना, लोकतांत्रिक सरकार अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम वैधानिकता के बाद भी शिक्षा के मंदिर में एक अनुसूचित जाती वर्ग के छात्र के जरिए घड़े से पानी पीने के कारण से अध्यापक छैलु सिंह के जरिए छात्र इंद्र मेघवाल की पिटाई कर हत्या कर देना मानवता पर कलंक है,
इस घटना से अनुसूचित जाति वर्ग में काफी गुस्सा है. इस ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष अजीत मेघवाल मांग है कि, दोषी अध्यापक को फांसी की सजा और मृतक छात्र के परिजनों को पचास लाख का मुआवजा तथा उसके परिजनों को सुरक्षा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
जिलाध्यक्ष ने कड़े शबदों में कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द से जल्द नहीं मानी गई तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूरे प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन करेगा. यह आंदोलन उग्र भी हो सकता है. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी.
Reporter:Gopal Kanwar
चुरू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ