राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ में सड़क हादसे में 35 साल के युवक की मौत हो गयी
Trending Photos
Ratangarh News : राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ में बोलेरो कैंपर की टक्कर से 35 वर्षीय बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल युवक को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में लेकर आए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
सूचना पर राजलदेसर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव लाछड़सर निवासी ओमप्रकाश जाट परिवार सहित खेत में ढ़ाणी बनाकर रहता है.
ओमप्रकाश गांव लाछड़सर में कॉपरेटिव सोसायटी में संविदा पर कार्यरत है और रोज की तरह वो सोसायटी कार्यालय आया हुआ था. शाम को जब वह ढ़ाणी जा रहा था, तो जोरावर फांटा के पास बोलेरो कैंपर ने उसकी बाईक के टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को राजलदेसर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां पर मृतक के बड़े भाई सांवरमल जाट की रिपोर्ट पर बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है.
रिपोर्टर- गोपाल कंवर
क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन