बड़ी साड़ी विधानसभा में अग्निपथ के विरोध में किया गया सत्याग्रह
Advertisement

बड़ी साड़ी विधानसभा में अग्निपथ के विरोध में किया गया सत्याग्रह

गहलोत सरकार के निर्देशानुसार बड़ी सादड़ी विधानसभा में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी एवं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर राजा चौधरी के नेतृत्व में बड़ी सादड़ी विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह के लिए धरना प्रदर्शन किया गया.

 बड़ी साड़ी विधानसभा में अग्निपथ के विरोध में किया गया सत्याग्रह

चित्तौड़गढ़: गहलोत सरकार के निर्देशानुसार बड़ी सादड़ी विधानसभा में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी एवं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर राजा चौधरी के नेतृत्व में बड़ी सादड़ी विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. इस धरने प्रदर्शन में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहां की केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को धोखे में रखा जा रहा है. मोदी जी व उनकी सरकार जिस प्रकार से देश के युवाओं के साथ वादा करती है उन वादों पर खरी नहीं उतरती है, बल्कि उन वादों की धज्जियां उड़ा देती है.

जनता को स्पष्ट नजर आ रहा है कि वहां किस प्रकार से देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करती हुई जो रोजगार मुखी युवा है उनके रोजगार भी छीने जा रहे हैं इस प्रकार मोदी सरकार अपने वादों से मुखर्जी है जिससे देश के बेरोजगार दर-दर भटकने के लिए विवश हो गए हैं देश की वे सभी सरकारी क्षेत्र जिनमें नौकरी करते हुए देश के युवा स्वयं को गौरवशाली महसूस करते हैं उन सभी सरकारी क्षेत्रों को मोदी सरकार किस प्रकार से निजी क्षेत्रों में ठेके पर देती जा रही है.

देश के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है यह सरासर अन्याय व गलत है अपने अभिभाषण में केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाती है की कांग्रेस पार्टी ने बीते 70 सालों में कुछ नहीं किया परंतु मैं यह कहता हूं की भाजपा सरकार ने इन 10 वर्षों में देश की जनता के साथ देश के आर्थिक भौगोलिक सामाजिक एवं लोकतांत्रिक क्षेत्रों में किस प्रकार दुष्परिणाम वाले कार्य किए वह देश की जनता के सामने स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इन बीते 70 वर्षों में ऐसे भयानक व दुष्परिणाम वाले कार्यों के बारे में कभी सोचा तक नहीं पूर्व विधायक अपने अभिभाषण मेंअपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए कहते हैं की आज से 50 वर्ष पूर्व मेरे गांव तथा मेरे क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, परिवहन आदि समस्याओं से जनता ग्रसित रहती थी इन समस्याओं के निराकरण के लिए जब भी केंद्र में राज्य में कांग्रेस सरकार आई तब तब इन समस्याओं के निपटारे के लिए बहुत ही सराहनीय पूर्ण योजनाएं चलाई गई.

इस प्रकार पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने 70 वर्ष पूर्व इतिहास की बात करते हुए कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार राज्य में व बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास का एंपायर खड़ा किया बहुत सोचनीय तथा प्रशंसनीय है अपने अभिभाषण में केंद्र सरकार का विरोध करते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी घोटाले किए गए उन घोटालों की उच्च स्तरीय जांच समिति से जांच करवाई जाए तो भाजपा सरकार की सारी काली करतूतें स्पष्ट रूप से जनता के सामने आ सकती है इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर राजा चौधरी क्षेत्र के युवाओं के साथ काले कपड़े पहन कर केंद्र सरकार वह उसकी अग्नीपथ योजना का विरोध जताया व नारेबाजी करते हुए कहा की मोदी जी ने ताली थाली बजवाइ अब क्या बजवाओगे .

इस धरना प्रदर्शन में बहुत से भाजपा समर्थित कार्यकर्ता जोकि भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए उनका कांग्रेस पार्टी की माला पहनाकर स्वागत किया गया जिनमें मुख्य रूप से अमीरा मां निवासी मुकेश कुमार मीणा कैलाश चंद मीणा किशन लाल मीणा निलेश मीणा देवीलाल मीणा केसर मीणा नारायण सिंह देवीलाल मीणा उदय लाल मीणा शामिल थे .

प्रकार बड़ी सादड़ी विधानसभा के इस धरना प्रदर्शन में बड़ी सादड़ी विधानसभा के संपूर्ण कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधान उपप्रधान, सरपंच गण, उपसरपंच, व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे जिनमें मुख्य रूप से प्रधान गोपाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य कीका मीणा, सरपंच मांगीलाल पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा रामचंद्र मीणा, शिव पाटीदार तथा सरपंच राजकुमार जाट प्रहलाद धाकड़ प्रकाश मीणा अंबा लाल गुर्जर विपुल जाट शंकर लाल सालवी सुनील टाक उपसरपंच राजेंद्र मेघवाल पूर्व सरपंच शंभू सिंह मीणा, टेकचंद कालूराम मीणा घनश्याम धाकड़ व पंचायत समिति सदस्यों में शांति लाल मेघवाल मुकेश मीणा भैरू सिंह मीणा राजमल जाट मनोहर सिंह मीणा डूंगला पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सांभर पूर्व प्रधान सूरजमल, देवेंद्र सिंह झाला, रामेश्वर गुर्जर, पूरण शर्मा भेरूलाल, बालू, शोभालाल रामेश्वर पुरी देवी लाल जाट नारायण चंपालाल भेरूलाल जयसवाल श्री लाल पाटीदार मांगीलाल अहीर श्याम दास वैष्णव मोहन लाल गाडरी कमलेश वैष्णव रोड़ी लाल खटीक रमेश चौधरी उकार जाट गोटी लाल जाट आसावरा मुकेश सरपंच नानू राम मेघवाल पूरणमल लोटा शांतिलाल चौधरी प्रहलाद दमामि सत्य नारायण गाडरी्, भंवर जाट हंसराज दिग्विजय भवरलाल बद्री लाल नायक लक्ष्मण सिंह मीणा राम सिंह मीणा हेम सिंह मीणा दामोदर नागदा तथा बड़ीसादड़ी नगर पालिका के पार्षद गण विनोद राका विनोद चौधरी लोकेश मेनारिया भंवर लाल रेगर गणेश लाल लाला भाई मेवाती अमृत कंटालिया तथा बड़ी सादड़ी विधानसभा के सारे कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Reporter- Deepak vyas

Trending news