प्राइमरी स्कूल मेडिका अमराना में फुटबॉल एवं तैराकी प्रतियोगिता का समापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1446018

प्राइमरी स्कूल मेडिका अमराना में फुटबॉल एवं तैराकी प्रतियोगिता का समापन

पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडिका अमराना( 14 वर्ष) फुटबॉल एवं तैराकी प्रतियोगिता का समापन चंद्रभान सिंह आक्या विधायक चित्तौड़गढ़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ .समारोह की अध्यक्षता विजय सिंह c.s.r.

प्राइमरी स्कूल मेडिका अमराना में फुटबॉल एवं तैराकी प्रतियोगिता का समापन

चित्तौड़गढ़: पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडिका अमराना( 14 वर्ष) फुटबॉल एवं तैराकी प्रतियोगिता का समापन चंद्रभान सिंह आक्या विधायक चित्तौड़गढ़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ .समारोह की अध्यक्षता विजय सिंह c.s.r. हेड आदित्य सीमेंट, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ,रतनलाल डांगी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, हरि सिंह जाट जिला मंत्री भाजपा, कुका लाल डांगी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सामरी, माया भील पंचायत पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद प्रतिनिधि हेमराज मेघवाल, शांतिलाल मुरलिया डैम अध्यक्ष ,भामाशाह भूपेंद्रसिंह खंगारोत (बबलू बन्ना) भगवत सिंह, भारत सिंह बड का अमराणा, प्रहलाद सिंह मेडिका अमराना, शैतान सिंह मेडी का अमराणा, सावा पुलिस चौकी प्रभारी जगबीर सिंह आदि थे.

स्वागत उद्बोधन पीईईओ अयूब खान एवं प्रतिवेदन मुख्य निर्णायक प्रदीप दशोरा ने किया. आयोजक संस्था प्रधान देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भामाशाहों का सम्मान मुख्य अतिथि आक्या द्वारा साफा ,प्रतीक चिन्ह, ऊपरना एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट कर किया.फुटबॉल छात्र वर्ग सीनियर स्कूल सावा प्रथम व दितीय दुर्ग चित्तौड़गढ़, छात्रा वर्ग प्रथम मेडि का अमराणा , साईं सिद्धार्थ हाई स्कूल निंबाहेड़ा ,छात्र वर्ग में दिव्यांश एवं छात्रा वर्ग में काजल डांगी रही.तैराकी प्रतियोगिता छात्रा में भालोट प्रथम एवं द्वितीय मेडी का अमराणा रही.

छात्र वर्ग में प्रथम श्रीपुरा एवं दितिय मेडि काअमराणा रहे.बेस्ट तैराकी में जुगराज एवं पूजा भालोट रही. जनरल चैंपियनशिप भालोट की रही.मुख्य अतिथि आक्या ने अपने संबोधन में बताया कि छोटे से गांव मेडिका का अमराना में उत्कृष्ट आयोजन के लिए ग्रामवासी एवं संस्था प्रधान देवेंद्र सिंह सोलंकी की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि खेलों से सद्भाव एवं सहयोग की भावना का विकास होता है. उन्होंने विद्यालय खेल मैदान की बाउंड्री वाल बनवाने के लिए आदित्य सीमेंट से आग्रह किया और राज्य स्तर पर जाने वाले खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिलवाने की घोषणा की.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करता पप्पू लाल खेल निर्माण में विशेष सहयोग नरेंद्र सिंह नया तालाब ,वीरेंद्र सिंह साकड़ो का खेड़ा, कार्यालय प्रभारी कान सिंह सुवावा ,लेखन कार्य में रवि मोहन, तैराकी में मुख्य निर्णायक हरिकिशन हरिकिशन खटीक आदि थे .दिनांक 15 नवंबर को पूर्व खेल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह भाटी ने फुटबॉल में प्रथम बार भाग ले रही बालिकाओं का उत्साहवर्धन कर वंदे मातरम का महत्व बताया .तैराकी प्रतियोगिता छात्र/ छात्रा का रूप श्री गार्डन में तैराकी प्रतियोगिता के अतिथि तेजपाल सिंह खोर थे .कार्यक्रम का संचालन रामलाल कुमावत आभार देवेंद्र सिंह सोलंकी फाचर ने किया.

रिपोर्टर दीपक व्यास

Trending news