मृतक परिवारों को 34 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता, राज्य सरकार से मिली मदद
Advertisement

मृतक परिवारों को 34 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता, राज्य सरकार से मिली मदद

 पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी द्वारा बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खेत पर जहरीले जानवर के काटने एवं बिजली दुर्घटना से मृत्यु हुई व्यक्ति के परिवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी सहायता कोष योजना के तहत दो लाख रुपए की राशि का चेक वितरण किए. ग्राम सेम

 मृतक परिवारों को 34 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता, राज्य सरकार से मिली मदद

चितौड़गढ़: पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी द्वारा बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खेत पर जहरीले जानवर के काटने एवं बिजली दुर्घटना से मृत्यु हुई व्यक्ति के परिवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी सहायता कोष योजना के तहत दो लाख रुपए की राशि का चेक वितरण किए.

ग्राम सेमलिया महादेव निवासी नारायण की मृत्यु पर उनकी पत्नी श्यामू बाई कीर को 2 लाख का चेक दिया गया. ग्राम खूमजी का खेड़ा निवासी मोती लाल मेघवाल की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी सुगना बाई को 2 लाख रुपए का चेक प्रदान किए. गांव देवरी निवासी रामेश्वर राव की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी निर्मला देवी को 2 लाख रुपए की राशि का चेक, गांव किशन करेरी निवासी सूरजमल मेनारिया की मृत्यु पर उनकी पत्नी बद्री भाई मेनारिया को 2 लाख का चेक, सेमलिया निवासी शंकर लाल डांगी की मृत्यु पर उनकी पत्नी धापू बाई डांगी को 2 लाख का चेक, गांव उठल खेड़ा निवासी उदय लाल जाट की पत्नी भैरी बाई को 2 लाख का चेक, पारलिया निवासी किशनलाल मोगिया की पत्नी कंकू बाई को 2 लाख का चेक,आलोद निवासी रामचंद्र कीर की पत्नी लक्ष्मी बाई को 2 लाख का चेक भेंट किया गया.

इन लोगों को मिली आर्थिक मदद

गांव भोपजी का खेड़ा निवासी बेणीराम मेघवाल की पत्नी रामी बाई को 2 लाख का चेक, गांव भूरकिया खुर्द निवासी भीम सिंह राजपूत की पत्नी भारत कुंवर गांव को 2 लाख का चेक बड़वाई निवासी रामेश्वर अहीर की पत्नी गीता बाई को 2 का चेक गांव भाना खेड़ी निवासी रूपा भील की पत्नी अनसी बाई को 2 लाख का चेक गांव भाना खेड़ी निवासी ललित मीणा को 25 हजार रुपए की राशि गांव चेनपुरिया निवासी देवी सिंह की पत्नी गंगाबाई मीणा को 2 लाख का चेक, गांव जनताइ निवासी सुगना बाई की मृत्यु पर उनके पति प्रताप मोगिया को 2 लाख का चेक, गांव बागपुरा निवासी देवी सिंह रावत की पत्नी टमु बाई को दो लाख का चेक गांव हमेर सिंह जी का खेड़ा निवासी भंवर सिंह की पत्नी सागर कुंवर को 2 लाख का चेक, गांव पंडेड़ा निवासी कालू रावत की पत्नी श्यामू बाई को 2 लाख का चेक वितरित किया इस प्रकार पूरी विधानसभा में कुल 34 लाख 25 हजार की राशि के चेक वितरित किए इस चेक वितरण किए गए.

पीड़ित परिवारों ने पूर्व विधायक चौधरी और सीएम गहलोत का आभार जताया 

लाभान्वित परिवार ने पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तह दिल से धन्यवाद किया तथा विधानसभा वासियों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रकाश चौधरी की मेहनत एवं जनहित मैं पूर्ण समर्थन को देखते हुए विजय का आशीर्वाद दीया तथा ईश्वर से विजय की मनोकामना की इसी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस प्रकार की जनहित योजनाओं को चलाने के लिए प्रकाश चौधरी डॉक्टर राजा चौधरी तथा विधानसभा वासियों ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, इस चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान संबंधित गांव के सरपंच उपसरपंच पंचायत समिति सदस्य वार्ड पंच के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Trending news