बारिश से फसलें खराब होने भाजपा का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, मुआवजा देने की उठी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1387209

बारिश से फसलें खराब होने भाजपा का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, मुआवजा देने की उठी मांग

 जिले में लगातार 2 दिन हुई बारिश के बाद फसलें बर्बाद होने के बाद भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया.

बारिश से फसलें खराब होने भाजपा का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, मुआवजा देने की उठी मांग

चित्तौड़गढ़: जिले में लगातार 2 दिन हुई बारिश के बाद फसलें बर्बाद होने के बाद भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया. पानी से खराब हुई फसलों को लेकर फसल हाथ में ले कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने आरोप लगाया कि फसल बीमा को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर टेंडर किए जाते हैं और ऐसे में कंपनी जानबूझकर किसानों को फायदा पहुंचाने में देर करती है.  उन्होंने तत्काल किसानों को गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, धरने में शामिल हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि क्षेत्र की फसलें पूरी तरीके से खराब हो गई है. उन्होंने चेतावनी दिया कि 3 दिन में गिरदावरी कर मुआवजा दिया जाना चाहिए अन्यथा भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी. बता दें कि बीते दो दिनों में हुई बारिश के चलते हैं क्षेत्र के किसानों की मक्का सोयाबीन की फसलें खराब हो गई है.

रिपोर्टर दीपक व्यास

Trending news