Chittorgarh: डांडिया महोत्सव में चित्तौड़गढ़ के कार्तिक बने मेवाड़ डांडिया किंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1379094

Chittorgarh: डांडिया महोत्सव में चित्तौड़गढ़ के कार्तिक बने मेवाड़ डांडिया किंग

मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया किंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चित्तौड़गढ़ के ही कार्तिक शर्मा को मेवाड़ डांडिया किंग का अवार्ड दिया गया. 

Chittorgarh: डांडिया महोत्सव में चित्तौड़गढ़ के कार्तिक बने मेवाड़ डांडिया किंग

Chittorgarh: मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया किंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चित्तौड़गढ़ के ही कार्तिक शर्मा को मेवाड़ डांडिया किंग का अवार्ड दिया गया. मेवाड़ महोत्सव संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संरक्षक दिलीप नादावत, संयोजक शैलेंद्र सिंह ने डांडिया किंग का दुपट्टा और मेवाड़ी साफा पहना कर स्वागत किया, फिर उन्हें पुरुस्कार के तौर पर रेफ्रिजरेटर भेंट किया गया. प्रतियोगिता में उप विजेता सावन शर्मा रहें.

आतंक: खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने किया हमला, बच्चे समेत पांच लोग घायल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत, सभापति संदीप शर्मा, विनोद आसनानी, सुशील अग्रवाल, प्रदीप काबरा, संरक्षक दिलीप नंदावत, संयोजक शैलेंद्र सिंह, शोभित जैन, अनुराग द्विवेदी, बंटी शर्मा, रजत सिपानी, भानु सिंह, सोनिया यादव और ज्योति सांखला ने स्वागत किया. प्रतियोगिता के निर्णायक विनीता लड्ढा, सुजाता सुले थे. पूजन थाली सजाओ प्रतियोगिता में गायत्री मालू विजेता रहीं. सप्तमी के अवसर पर माता जी की 101दीपक से ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती की गई. भरत बाग में आयोजित मेवाड़ डांडिया महोत्सव में समापन में विशेष आकर्षण के साथ युगल प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा अंत में चल समारोह के साथ माता की प्रतिमा का विसर्जन होगा.

Reporter- Deepak Vyas

रावण दहन से पहले जोधपुर के एयरबेस पहुंचा इंडियन एयर फोर्स का ये नया ब्रह्मास्त्र

राजस्थान समिट में अडाणी भी करेंगे शिरकत, CM गहलोत बोले- इंडस्ट्रियल हब बनेगा प्रदेश

रामलीला में 8 साल का बच्चा सीता के रोल में कर रहा कमाल, अभिनय देख लोग कर रहे वाह-वाह

Trending news