भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा - 22 जनवरी को रामोत्सव के दिन गांव-गांव में दीपावली मनाई जाएगी
Advertisement

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा - 22 जनवरी को रामोत्सव के दिन गांव-गांव में दीपावली मनाई जाएगी

BJP CP Joshi on ram mandir : चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी ने कहा कि 22 जनवरी को पूरा देश राम उत्सव मनाने जा रहा है. बड़े स्तर पर इसकी चल रही है. अयोध्या में श्रीरामलला विराजमान होंगे तब भव्य आरती की जाएगी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा - 22 जनवरी को रामोत्सव के दिन गांव-गांव में दीपावली मनाई जाएगी

BJP CP Joshi on ram mandir News: चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की और लोगों के अभाव-अभियोग सुने.

जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आए महिला-पुरुष फरियादियों ने पुलिस, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा. सांसद ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और इनके समाधान के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि 22 जनवरी को पूरा देश राम उत्सव मनाने जा रहा है। बड़े स्तर पर इसकी चल रही है। अयोध्या में श्रीरामलला विराजमान होंगे तब भव्य आरती की जाएगी.

उस प्रोग्राम को पूरे देश और प्रदेश में लाइव देखा जाएगा. अपने-अपने गांव के मंदिरों में प्रभु की आरती, भंडारा प्रसादी आदि कार्यक्रम होंगे। जिस तरह लंका पर विजय के पास श्रीराम अयोध्या आए थे और उसके बाद पूरा देश दीपावली मना रहा था. उसी तरह रामोत्सव के दिन गांव-गांव में शाम के वक्त दीपक जला कर दीपावली मनाई जाएगी.

Trending news