देश में चल रहे अग्निवीर पॉलिसी के खिलाफ विरोध के समर्थन में युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस बूंदी से आक्रोश रेली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर उग्र नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
Trending Photos
Bundi: देश में चल रहे अग्निवीर पॉलिसी के खिलाफ विरोध के समर्थन में युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस बूंदी से आक्रोश रेली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर उग्र नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया .
यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार
पुतला दहन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई. जिलाध्यक्ष मीणा ने कहा कि अग्निवीर पॉलिसी में 4 साल ट्रेंड लड़ाके तैयार कर मोदी सरकार देश को किस ओर ले जाना चाहती है. तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जावेद जेड ने कहा कि देश में आज युवा वर्ग सड़क पर आ चुका है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री ने युवा वर्ग को रोजगार देने का जो घोषणा की थी व बिल्कुल विफल हो चुकी है.
एक तरफ रोजगार बिल्कुल खत्म हो चुका है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री द्वारा देश की सर्वोच्च सम्मान भारतीय सेना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अग्निवीर पॉलिसी लागू कर भारतीय सेना के सम्मान में छेड़खानी की जा रही है, जो युवा वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा. देश में इस तरह के आंदोलन उग्र होंगे राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव गांधी जी को ईडी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं. देश मैं हर वर्ग छला हुआ महसूस कर रहा है . देश की विकास दर पाताल पहुंच चुकी है, महंगाई आसमान छू रही है इन मुद्दों को छोड़ मोदी सरकार नए-नए प्रयोग कर देश को गर्त में धकेलने मैं आमादा है जो देश के लिए चिंता का विषय है.
प्रदर्शन के दौरान बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष प्रजापत,युवा नेता भूपेन्द्र सिंह नरूका,तालेड़ा युवा नेता जाकिर जेड, महासचिव जितेंद्र सिंह शेखावत,हेमराज मीणा, अनिल मायजा, हरिओम प्रजापत रवि कुमार, राकेश आमली, मोनू जैन ,मोहिन खलीफा, फिरोज ,रिंकू खिलजी ,फरदीन साहिल, अनमोल शर्मा,पंकज प्रजापत,मोहित किट्टू सनाढ्य जगरूप रंधावा आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter: Sandeep vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें