Gehlot Budget Speech Record : राजस्थान के इतिहास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रचा नया कीर्तिमान, कोई नहीं टक्कर में
Advertisement

Gehlot Budget Speech Record : राजस्थान के इतिहास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रचा नया कीर्तिमान, कोई नहीं टक्कर में

Ashok Gehlot Budget Speech Record :  सीएम गहलोत ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही एक रिकॉर्ड में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बराबरी कर ली है. उन्होंने साल 2028 को टारगेट करते हुए यह बजट पेश किया है. 

Gehlot Budget Speech Record : राजस्थान के इतिहास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रचा नया कीर्तिमान, कोई नहीं टक्कर में

Ashok Gehlot Budget Speech Record : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने इसी के साथ ही एक नया कीर्तिमान भी रच दिया. इस बजट के साथ ही सीएम गहलोत ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही एक रिकॉर्ड में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बराबरी कर ली है. उन्होंने साल 2028 को टारगेट करते हुए यह बजट पेश किया है. 

दरअसल बजट की शुरुआत में एक चुके बाद सीएम गहलोत ने 12 बजकर 26 मिनट पर बजट भाषण पढ़ना शुरू किया और 3 बजकर 46 मिनट पर खत्म किया. बजट भाषण खत्म होने के साथ ही सीएम गहलोत एक कीर्तिमान रच चुके थे, दरअसल उन्होंने राजस्थान विधानसभा के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया. पिछले साल भी उन्होंने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया था, यह बजट उससे दो गुने से भी ज्यादा लम्बा रहा. 

उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 -21 में सबसे बड़ा केंद्रीय बजट पेश किया था. उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट तक बजट भाषण दिया था, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन घंटे बीस मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया. 

तोड़ा वसुंधरा राजे का रिकॉर्ड
सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बतौर वित्त मंत्री 10 वीं बार बजट पेश किया. इससे पहले यह कीर्तिमान वसुंधरा राजे के पास था. सीएम गहलोत के पहले कार्यकाल के दौरान प्रदुमन सिंह ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया था, लेकिन सीएम गहलोत ने अपने दूसरे और तीसरे कार्यकाल में खुद ही बजट पेश किया. 

पढ़े बजट की ये बड़ी खबरें

बजट लीक पर गिर सकती है गाज, मुख्यमंत्री गहलोत अधिकारियों से बेहद नाराज, CS तलब

राजस्थान में 25 लाख तक हो सकेगा मुफ्त इलाज, गहलोत सरकार उठाएगी सारा खर्च

Trending news