Rajasthan budget : राजस्थान बजट में बाड़मेर जिले को क्या मिला, निराशा या खुशी, पढ़िए बड़ी घोषणाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1566412

Rajasthan budget : राजस्थान बजट में बाड़मेर जिले को क्या मिला, निराशा या खुशी, पढ़िए बड़ी घोषणाएं

Barmer in budget : राजस्थान सरकार के बजट में बाड़मेर को लेकर अशोक गहलोत ने कई घोषणाएं की. हालांकि बालोतरा को जिला बनाने जैसी बड़ी डिमांड पर मुहर नहीं लगी. विधायक मदन प्रजापत और हरीश चौधरी ने भी ये मुद्दा उठाया था. चौधरी ने बाड़मेर को संभाग बनाने की मांग भी की थी.

Rajasthan budget : राजस्थान बजट में बाड़मेर जिले को क्या मिला, निराशा या खुशी, पढ़िए बड़ी घोषणाएं

बाड़मेर जिले के लोगों की बजट पर सबसे ज्यादा नजर थी. लोगों को बालोतरा जिला बनने की पूरी उम्मीद थी. साथ ही हरीश चौधरी ने हाल ही में बाड़मेर को संभाग बनाने की मांग भी की थी. लेकिन सबसे बड़ी डिमांड पूरी नहीं हो पाई. विधायक मदन प्रजापत पिछले एक साल से नंगे पांव चल रहे है. इसके अलावा इस बजट में बालोतरा के लिए कई घोषणाएं जरुर की गई है. इसमें बालोतरा में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, यूनानी हॉस्पिटल, विवेकानंद यूथ हॉस्टल, ब्लॉक स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा हुई है.

बाड़मेर के पचपदरा की बात की जाए तो यहां रिफाइनरी क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने का ऐलान हुआ है. यहां औद्योगिक विकास के लिए डिपो बनाने की भी घोषणा हुई है. बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर में 1100 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा. ये पावर प्लांट लिग्नाइट आधारित होगा. 

बाड़मेर के लिए ये बड़ी घोषणाएं

जिला स्तर पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेगा. जिसमें 75 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
जिले के हर ब्लॉक में डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी. 
पचपदरा में इंजीनियरिंग कॉलेज
औद्योगिक विकास के लिए डिपो
1100 मेगावाट का पावर प्लांट

बालोतरा के ये उम्मीदें अधूरी

बालोतरा को जिला बनाने की मांग
कल्याणपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
एससी-एसटी राजकीय हॉस्टल
पोकरण-फलसूंड व बालोतरा-सिवाना पेयजल योजना के लिए बजट स्वीकृती
कल्याणपुर में डिस्कॉम एक्सईएन ऑफिस
कल्याणपुर में कृषि अधिकारी कार्यालय 

हरीश चौधरी के क्षेत्र में क्या मिला

  1. गिड़ा में राजकीय महाविद्यालय
  2. बाटाडू में नवीन तहसील कार्यालय
  3. डऊकियों का तला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  4. केसुम्बला भाटियान (गिड़ा) में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास
  5. पाटोदी को सीधा जोधपुर से जोड़ने के लिए भाडखा से बोरानाड़ा स्टेट हाइवे से पाटोदी को जोड़ने के लिए अतिरिक्त 35 किमी. (बायतु, पाटोदी, गिड़ा) सड़क बनाने की घोषणा

राजस्थान बजट में अशोक गहलोत ने मुफ्त राशन किट और किसानों को 2 हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली और घरेलू कनेक्शन को 100 यूनिट तक फ्री बिजली की घोषणाएं हुई है. इसके अलावा उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन में 500 रुपए सिलेंडर जैसी घोषणाएं भी हुई है.

Trending news