ग्रामीणों ने सरोकार निभाते हुए घायल ऊंट के चारे पानी की व्यवस्था की.
Trending Photos
Lunkaransar: मामला अर्जनसर पल्लू मेगा हाईवे का है. रानीसर से दो किलोमीटर अर्जनसर की तरफ ऊंट गाड़ी में सवार तीन लोग अपने गांव फुलदेसर(लूणकरणसर) जा रहे थे. तभी एक RTO लिखी हुई न्यू बोलेरो पल्लू की तरफ से आई और ऊंटगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण ऊंटगाड़ी में सवार तीन में से दो लोग दूर जा गिरे और एक व्यक्ति वहीं गिर गया जिसके दोनों पैर में गम्भीर चोटें लगी.
ऊंट भी घायल हो गया. पुलिस ने आनन फानन में ऊंट गाड़ी को वहां से हटाया और ऊंट को एक पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया. शनिवार को दूसरा दिन है घायल ऊंट वहीं बंधा हुआ है. उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पुलिस को 3 से 4 बार कॉल भी कर दिया गया उसके बावजूद ऊंट की सुध पुलिस नहीं ले रही है. ग्रामीणों ने सरोकार निभाते हुए घायल ऊंट के चारे पानी की व्यवस्था की.
Reporter-Tribhuvan Ranga
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें