Vande Bharat Express: देश में 24 सितंबर को एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने जा रही हैं. पीएम मोदी इन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रही है. आइए जानते हैं कि राजस्थान के किन रूट्स पर दौड़ेगी वंदे भारत.
Trending Photos
Vande Bharat Express in Rajasthan : देश में 24 सितंबर को एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने जा रही हैं. पीएम मोदी इन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रही है.
आइए जानते हैं कि राजस्थान के किन रूट्स पर दौड़ेगी वंदे भारत. उदयपुर से भीलवाड़ा होते हुए जयपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज शुक्रवार को इस रूट पर वंदे भारत का अंतिम ट्रायल किया जिस पर ट्रेन 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी. जिसके बाद यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 24.09.23 को गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा उदयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर 19.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 24.09.23 को 19.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 02.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ, नरैना, फुलेरा व आसलपुर जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये भी पढ़ें- जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर फिर निलंबित, पट्टा रिश्वत कांड से जुड़ा मामला
जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रेलसेवा 25.09.2023 से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव होगी. इस रेलसेवा मेें वातानुकुलित श्रेणी के 01 एक्जीक्यूटिव एवं 07 कुर्सीयान डिब्बे होंगे.