Shahpur News: बारहठ जयंती समारोह 17 से होगा आयोजित, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शिरकत
Advertisement

Shahpur News: बारहठ जयंती समारोह 17 से होगा आयोजित, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शिरकत

Shahpura, Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में क्रांतिकारी ठाकुर केसरी सिंह बारहठ जयंती समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे.

Shahpur News: बारहठ जयंती समारोह 17 से होगा आयोजित, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शिरकत

Shahpura, Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में क्रांतिकारी ठाकुर केसरी सिंह बारहठ जयंती समारोह को लेकर त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई.            

मीडिया प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि 14 सितंबर से आयोजित होने जा रहे बारहठ सप्ताह के अंतर्गत नगर व क्षेत्र के आसपास के भैया बहनों के नाम संबंधित प्रभारी को लिखवा सकते हैं.

प्रतियोगिता में बाल कवि सम्मेलन, देश भक्ति नाटक, देश भक्ति गीत व महापुरुष बनो प्रतियोगिता त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर हर रोज शाम 7:00 बजे आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता 17 से 21 नवंबर तक होगी. इसमें 18 नवंबर को विचार प्रबोधन, 19 नवंबर को एक शाम शहीदों के नाम देश भक्ति गीत संध्या का आयोजन होगा. 20 नवंबर को राष्ट्र वंदन कवि सम्मेलन होगा. 

वहीं आयोजन समिति के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 21 नवंबर को त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर आयोजित होगा जिसमें सुबह 10:00 बजे महलों के चौक से विशाल शोभायात्रा के साथ दोपहर 1:00 बजे आमसभा होगी. इस आमसभा में  केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक कैलाश मेघवाल, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सांसद सुभाष बहेडिया, धरोहर प्रोन्नति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह लखावत, पूर्व विधायक सी. डी. देवल शिरकत करेंगे.

 बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सोमानी, उपाध्यक्ष शंकर लाल जोशी, सह सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत, कन्हैया लाल धाकड़, भगवत सिंह लूलांस, बसंत कुमार वैष्णव, जगदीश पारीक,सुरेश कुमार घूसर, राजेश सोलंकी, मोहनलाल कोली, चंचल शर्मा, उपस्थित थे .

Reporter: Dilshad Khan

ये भी पढ़े..

जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास

दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल

Trending news