राजस्थान के भीलवाड़ा में एक एक पति-पत्नी एक साथ सीए बन गए. इस कपल का बाल विवाह हुआ था. उस समय प्रभु 7 साल के और पिंकी 5 साल की थी. प्रभु साहू ने कहा कि वे और उनकी पत्नी पिंकी साहू दोनों ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे.
Trending Photos
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara News) के रहने वाले एक पति-पत्नी एक साथ सीए बन अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इस कपल की कहानी तोड़ी अनोखी है, इस कपल की शादी बचपन में हो गई थी और बड़े होकर दोनों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट का एग्जाम दिया और दोनों एक साथ सीए बन गए. चलिए जानते हैं प्रभु साहू और पिंकी साहू की ये कहानी...
पति-पत्नी एक साथ बने सीए
कल्याणपुरा गांव के 7 साल के प्रभु और भीलवाड़ा की रहने वाली 5 साल की पिंकी से बाल विवाह हुआ था. इनके परिवार में कोई भी पढ़ा लिखा नहीं था और दोनों का परिवार मजदूरी और खेती से अपना जीवनयापन करता था. भीलवाड़ा में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पति-पत्नी एक साथ सीए बने हैं. प्रभु साहू ने कहा कि वे और उनकी पत्नी पिंकी साहू दोनों ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे, जिसके चलते दोनों ने अपनी 11वीं क्लास में सीए बनने की ठान ली.
प्रभु साहू ने कहा...
प्रभु साहू ने साल 2016 में सीए की तैयारी शुरू की. वहीं, उनकी पत्नी ने 2017 से सीए की पढ़ाई शुरू कर दी. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने सीए की परीक्षा पास की और एक साथ दोनों सीए बन गए. प्रभु साहू ने बताया कि पिंकी ने पहले ही प्रयास में और मैंने दूसरे प्रयास में सीए पास किया.
परिवार ने जताई खुशी
वहीं, प्रभु साहू के पिता ने कहा कि हम तो खेती बाड़ी करके परिवार का गुजरा करते है, घर में कोई भी इतना पढ़ा लिखा नहीं है, लेकिन अब बेटे-बहू ने सीए बन गए, हमारे लिए ये गर्व की बात है. वहीं, पिंकी के पिता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को खूब पढ़ाया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी बेटी और दामाद एक साथ सीए बन गए.