जहाजपुर: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1502165

जहाजपुर: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Jahazpur, Bhilwara News: राजस्थान के सवाईपुर कस्बे के जगदंबा गौशाला में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 173 यूनिट रक्त संग्रह किया है. 

जहाजपुर: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Jahazpur, Bhilwara News: राजस्थान के सवाईपुर कस्बे के जगदंबा गौशाला में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 173 यूनिट रक्त संग्रह किया है. 

गौशाला सचिव देवराज जाट ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में जगदंबा गौशाला और समस्त सवाईपुर क्षेत्रवासियों के तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना के साथ की है. इसके बाद भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 173 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया है. 

जगदंबा गौशाला के द्वारा सभी रक्तदाताओं का दुपट्टा और गौ माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया है. इस रक्तदान शिविर में 53 रक्त दाताओं ने पहली बार रक्तदान किया है. वहीं 13 दुर्लभ रक्त समूह का रक्तदान किया गया है. इस दौरान जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा ने भी रक्तदान किया है. वहीं युवतियों और महिलाओं ने भी रक्तदान किया है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan: रीट में फूफा ने बिगाड़ा खेल तो इस बार जीजा साले की जोड़ी ने किया पेपर लीक

इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, शंकर लाल गुर्जर उप जिला प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल शर्मा, बड़ला सरपंच शिवलाल जाट, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, ओम सुथार, प्रमोद श्रोत्रिय, फूल शंकर तिवाड़ी, प्रभु लाल तेली, नारायण गाड़री, राकेश जाट, पूषा लाल माली, राजेश जाट, बनवारी वैष्णव, राधेश्याम सुथार, चंदू सुथार सहित जगदंबा गौशाला के सदस्य मौजूद रहे.

Reporter: Mohammad Khan

खबरें और भी हैं...

क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप

शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने दूल्हे की उड़ा दी रातों की नींद, अब हुई गिरफ्तार

RPSC ने परीक्षा को लेकर जारी किए नए निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई

Trending news