कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर द्वारा लंपी रोग से पीड़ित गायों की रक्षा करने के लिए संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई दो दिवसीय गौ रोग निवारण पद यात्रा शनिवार शाम कोटडी श्याम दरबार मे पहुची.
Trending Photos
Bhilwara: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर द्वारा लंपी रोग से पीड़ित गायों की रक्षा करने के लिए संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई दो दिवसीय गौ रोग निवारण पद यात्रा शनिवार शाम कोटडी श्याम दरबार मे पहुची. जहां गुर्जर ने हजारो समर्थकों के साथ चारभुजा नाथ और सर्वेश्वर महादेव मे मत्था टेका और गौ वंश को इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की.
Ramgarh: शौच को गई महिला से गैंगरेप कर हुआ फरार, तीन साल बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
शुक्रवार को शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई यात्रा शुक्रवार देर शाम सतोला का खेडा पहुची जहा धीरज के साथ ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राज्य मंत्री पवन गोदारा, साहड़ा विधायक गायत्री देवी सहित बड़ी संख्या राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया. गौ कथा वाचक और गायक ओम मुंडेल, छोटू सिंह रावणा ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी. ओम मुंडेल ने गौ माता के भजन गाए तो भक्त झूम उठे. उन्होंने गौ माता में ईश्वर के वास की कथा सुनाई. भजन गायक छोटू सिंह ने राजस्थानी निर्गुणी भजनों की प्रस्तुतियां दी. जानी मानी जादूगर आंचल ने अपनी जादू कला से लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया.
नहाने गई लड़की को बुआ के घर ले जाकर किया दुष्कर्म, 20 साल की सजा, 49 हजार जुर्माना
यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को आम सभा के बाद धीरज गुर्जर राजस्थान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष समेर सिंह राजपुरोहित, गोपाल मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेश नेताओं और आमजन के साथ सतोला का खेडा से रवाना हुए. हाथीभाटा, कोदिया, मान सिंह जी झुपडा, खोल पूरा आदि जगहों पर स्वगात सत्कार किया. कोटडी कस्बे में हरियाणा रथडिफेंस एकेडमी के छात्रों ने गुर्जर का स्वागत किया, जिसके बाद यात्रा कस्बे के नेहरू नगर पुराना, बस स्टैंड, से सदर बाजार होते हुए चौकी का मंदिर से कोटडी श्याम तक पहुची, जहां श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया. वहीं, ब्रह्मभोज प्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
Reporter- Dilshad Khan
अच्छी खबर: फसलों की गिरदावरी के लिए राजस्थान सरकार जल्द लॉन्च करेगी एक मोबाइल एप
शराब ना दी तो संचालक और सेल्समैन को पीटा, बोले-पार्टनर बनाओ नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे