प्रदर्शन कर रहे बच्चों ने कहा कि उनके स्कूल में गणित, सामाजिक, विज्ञान सहित कई विषयों में अध्यापक नहीं है, पढ़ाई नहीं हो रही है. स्कूल की छत बारिश के बाद से लगातार रिस रही है.
Trending Photos
Jahazpur Kotri : राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र की गेहूली ग्राम पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय और शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की, ग्राम पंचायत लसाड़िया, के हायर सैंकडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी सहित मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने आज सुबह से ही स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
आज से ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत हो रही है, इससे पूर्व गेहुली में शिक्षक के तबादले से नाराज छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार ताला जड़कर रास्ता जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. अध्यापक पूर्ण सिंह कानावत का तबादला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठोसर ( सहाड़ा ) में किया गया. जिसकी जानकारी आज छात्र-छात्राओं को मिली तो छात्र छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए, गेहुली चौराहे पर कोटड़ी-काछोला मार्ग को जाम कर दिया.
शाहपुरा के लसाडिया स्कूल के विद्यार्थियों का आरोप है, कि 13 शिक्षकों की कमी के चलते, अध्ययन तक शुरू नहीं हो पाया है. अगले महीने परीक्षा कैसे देगें. वर्तमान में प्रधानाचार्य सहित 13 पद रिक्त होने के बाद भी शिक्षा विभाग सुनवायी नहीं कर रहा है. विद्यार्थियों की इस मांग से सरपंच कांता मीणा ने गत दिनों शिक्षा विभाग को भी अवगत कराया था पर समाधान नहीं हो पाया है.
विद्यार्थी भोलूराम गोस्वामी ने बताया कि गणित, सामाजिक, विज्ञान सहित कई विषयों में अध्यापक है ही नहीं, पढ़ाई हो नहीं रही. स्कूल की छत बारिश के बाद से लगातार रिस रही है. ग्रामीण आलंपिक खेलों में बड़े विद्यार्थियों का पंजीयन हीं नहीं कराया है. खेल मैदान ही तैयार नहीं कराये है. वहां पर आज भी बबूल उग रहे है.
पूर्व सरंपच संजय कुमार ने बताया कि तालाबंदी की सूचना शिक्षा विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को दी है. ग्राम पंचायत से दो पंचायत सहायकों को अतिरिक्त लगाया गया है, पर शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर दी है.
रिपोर्टर- दिलशाद खान
भीलवाड़ा की खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
Kotputli : गोवंश तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर, खुले में फेंके जा रहे शव