BJP Parivartan Yatra: जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प परिवर्तन यात्रा में नए चेहरे को टिकट देने की उठी मांग
Advertisement

BJP Parivartan Yatra: जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प परिवर्तन यात्रा में नए चेहरे को टिकट देने की उठी मांग

BJP Parivartan Yatra in Jahazpur​: जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा प्रवेश के साथ ही भाजपा के लीडर्स द्वारा टिकट भी परिवर्तन करने की मांग से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई. 

BJP Parivartan Yatra: जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प परिवर्तन यात्रा में नए चेहरे को टिकट देने की उठी मांग

BJP Parivartan Yatra in Bhilwara​: जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा प्रवेश के साथ ही भाजपा के लीडर्स द्वारा टिकट भी परिवर्तन करने की मांग से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं ने अलग अलग जगहों पर यात्रा का स्वागत कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए नए चेहरे को टिकट देने की मांग की.

शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की मांग

वहीं नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने परशुराम सर्किल पर सबसे ज्यादा भीड़ जुटाकर सबको चौंकाया. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान बस स्टैंड पर आम सभा आयोजित की गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने नौ सालों देश का खजाना भरा है.

नौ सालों में देश का खजाना भरा- अनुराग ठाकुर

हमारी सरकार ने मकान, लैट्रीन बाथरूम बनाया, नल जल योजना के तहत घर नल कनेक्शन दिया है, आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का गरीब लोगों का इलाज फ़्री किया है. दुसरी ओर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बेटियों से बलात्कार, पेपर लीक, बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम रही है ऐसी सरकार का परिवर्तन करने का संकल्प दिलाते हुए आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर कमल का फूल खिलाना है. जिस सरकार ने अपराध, बलात्कार, पेपर लीक, अवैध खनन ओर बस लूटने का कार्य किया है उस सरकार नाम गहलूट देते जा रहे.

राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि कांग्रेस दोहरी चरित्र वाली पार्टी है इसके झूठे वादों से आमजन को मुक्ति मिले ओर राजस्थान में जो हालात है उनको देखते हुए सत्ता में परिवर्तन लाना ज़रूरी है राजस्थान व केंद्र में डबल इंजन की सरकार बनाएं.

ये भी पढ़ें- Jaipur: सांसद हनुमान बेनीवाल बोले- भाजपा में 12 दूल्हे, एक लुटेरी दुल्हन... कांग्रेस और बीजेपी पर जुबानी हमला

डबल इंजन की सरकार बनाएं- सुरेंद्र सिंह नागर

परिवर्तन संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंह नागर, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के सामने अपना दमखम दिखाने के लिए भाजपा नेताओं ने स्वागत सत्कार के बहाने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी पुरजोर तरीके से रखी ओर टिकट परिवर्तन कर नये चेहरे को देने की मांग की. भाजपा के नेताओं ने पंडेर, परशुराम सर्किल व खजूरी मे अलग से कार्यक्रम आयोजित कर परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया.

नए चेहरे को टिकट देने की मांग 

विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प यात्रा के स्वागत की शुरुआत पंडेर ग्राम में हुई. वहां पर भाजपा नेता महेंद्र मीणा, मुकेश सिंह शक्तावत, बनवारी शर्मा, रमेश नवहाल, भरत सिंह राठौड़, रामप्रसाद टांक ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने परशुराम सर्किल पर सबसे ज्यादा भीड़ जुटाकर सबको चौंकाते हुए क्षेत्र में अपनी पकड़ का प्रदर्शन किया. क्षेत्र में निकली इस परिवर्तन यात्रा में नए चेहरे को टिकट देने की मांग पुरजोर तरीके से उठी.

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में जिला यात्रा संयोजक राकेश ओझा, सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, चुन्नी लाल गरासिया, विधायक गोपीचंद मीणा, पुर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, पुर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, यात्रा के विधानसभा संयोजक करण सिंह बेलवा, भाजपा की वरिष्ठ नेता राकेश पत्रिया, राजकुमार आंचलिया, पूर्व अध्यक्ष कांता मीणा, एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतान मीणा, खेमराज मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव काटियां, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, अमित गुर्जर, पवन वैष्णव सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

Trending news