Bhilwara news: भीलवाड़ा में सट्टे पर कार्रवाई, 18 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2015972

Bhilwara news: भीलवाड़ा में सट्टे पर कार्रवाई, 18 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, मचा हड़कंप

Bhilwara news: जुएं सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों के बीच हड़कंप मच गया है. पुलिस 18 जुआरियों को गिरफ्तार की है.  2 लाख 44 हज़ार 790 नकद व जुआ सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में सभी जुआरी

Bhilwara news: भीलवाड़ा में मंगरोप थाना पुलिस ने मंडपिया गांव के एक मकान में दबिश देकर 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 45 हज़ार की जुंआ राशि भी जप्त की है. भीलवाड़ा में अवैध जूएं सट्टे के खिलाफ कार्रवाई एवं अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर डीएसटी टीम व मंगरोप पुलिस ने मंडपिया चरणान में सांवरिया जाट के घर के निकट दबिश दी है. यहां 18 व्यक्ति ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे.

ताश के पत्तों के साथ रुपए भी पड़े हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज करके सभी को गिरफ्तार किया है, और 2 लाख 44 हज़ार 790 नकद व जुआ सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की है.

ये थी पुलिस टीम

मंगरोप थाना प्रभारी ठाकराराम,डीएसटी इंचार्ज अशोककुमार विश्नौई, दीवान करण सिंह, नारायणलाल थाना मंगरोप, शंकरनाथ, कांस्टेबल प्रताप,ऋषिकेश, पवन, रविन्द, दिलीप सिंह,राधेश्याम,मनोहर लाल , गिरीराज मुकेश, जितेन्द्र्र सन्दीप,चालक भगवानलाल.

इनको किया गिरफ़्तार

नवीन 34 पुत्र मूलचन्द सिन्धी निवासी पटेलनगर ,सुमित सुत्रकार 38 पुत्र लीलाधर सुत्रकार निवासी शाम की सब्जी मण्डी कोर्ट के पास,शंकरलाल 52 पुत्र प्यारचंद माली कांवा खेडा, शहजाद 58 पुत्र सराजुदीन भवानीनगर, मनोज कुमार 64 पुत्र मेउमल सिन्धी निवासी बापुनगर, विनोद 34 पुत्र रामसुख खटीक दादाबाडी, किशन 36 पुत्र गोरधन बैरवा अम्बेडकर कोलोनी, दिनेश 40 पुत्र मांगीलाल खटीक दादाबाडी, मोहम्मद असरफ 36 पुत्र मो. इशाक गुलनगरी, रफीक अहमद 67 पुत्र मोहम्मद अहमद भवानीनगर, कमरूदीन 50 समसुदीन गुलशन नगर,

घनश्याम 53 पुत्र लादूलाल माहेश्वरी पंचवटी, सुन्दर 54 पुत्र रूपलाल जाट कावा खेड़ा, संजय सालवी 36पुत्र रामेश्वरलाल सालवी जुनावास, दीपक 30 पुत्र ओमप्रकाश डाकोत दादाबाडी, पीरू 28 पुत्र रतनलाल ओड ओडो का खेड़ा, सांवरिया 43 पुत्र कजोड जाट कच्ची बरती मण्डपिया चारणान,इकबाल मोहम्मद 30 पुत्र सदीक मोहम्मद गुलनगरी.

ये भी पढ़ें- Foreign tourist Molesting Case : ऑस्ट्रेलियाई महिला से होटल में स्पा के बहाने छेड़छाड़, देवगढ़ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Trending news