Bhilwara News: कोटडी श्याम दरबार में प्रज्वलित हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2494621

Bhilwara News: कोटडी श्याम दरबार में प्रज्वलित हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक

Bhilwara News: मेवाड़ क्षेत्र में जन- जन की आस्था के प्रमुख धाम भगवान श्री कोटडी चारभुजानाथ दरबार मे दीपावली के शुभ अवसर पर बनाये गए प्रदेश के सबसे बड़े विशाल दीपक को धनतेरस पर संध्या मुर्हत में नर्सिंग द्वारा महंत व भक्तों के सानिध्य में कोटडी श्याम जयकारों के साथ प्रज्वलित किया गया.

Bhilwara News: कोटडी श्याम दरबार में प्रज्वलित हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक

Bhilwara News: मेवाड़ क्षेत्र में जन- जन की आस्था के प्रमुख धाम भगवान श्री कोटडी चारभुजानाथ दरबार मे दीपावली के शुभ अवसर पर बनाये गए प्रदेश के सबसे बड़े विशाल दीपक को धनतेरस पर संध्या मुर्हत में नर्सिंग द्वारा महंत व भक्तों के सानिध्य में कोटडी श्याम जयकारों के साथ प्रज्वलित किया गया.

2018 में अयोध्या में 3 लाख दीपक जलाने की घोषणा से प्रेरित होकर भक्तों द्वारा यह विशाल दीपक बनाया गया. तब से अब हर वर्ष दीपावली के मौके पर एक ट्रॉली पीली मिट्टी ,एक टन गाय के गोबर व इटो से विशाल दीपक बनाया जाता हैं.

पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के प्रथम दिन 29 अक्टूबर धनतेरस पर प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक प्रज्वलित किया गया. धनतेरस पर संध्या आरती के बाद कस्बे वासियों भक्तो जनो व महन्त की मौजूदगी में दीपक को प्रज्ज्वलित किया गया. इसके साथ ही कोटडी श्याम मंदिर में पांच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारंभ का शुभारंभ हुआ.

दीपक निर्माण में एक ट्राली पीली मिट्टी, 1 टन गाय का गोबर व 1500 ईंटो का उपयोग किया गया है. दीपक 10 फीट चौड़ा व सवा 5 फीट ऊंचा बनाया गया, जिसमें 31 लीटर तेल की क्षमता या यह दीपक देवउठनी एकादशी तक मंदिर परिसर में अखंड जलेगा. इस दीपक में कस्बेवासी भक्त अपने घर से तेल लेकर इस विशाल दीपक में डालते है, जिससे यह अखंड जलता रहता हैं.

Trending news