Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में BJP प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर आ गई हैं. जानिए ये पूरा मामला क्या है और विजया रहाटकर ने क्या बड़ा बयान दिया है?
Trending Photos
Rajasthan Politics: भाजपा की प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) अपने एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंची. जहां उन्होंने भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया और संगठन की गतिविधियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को रोड मैप दिया.
साथ ही आगामी नगर निकाय व पंचायतीराज के चुनावों को लेकर भाजपा की प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर ने चर्चा की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. विजया रहाटकर ने कहा कि महिलाओं का देश में सम्मान होना चाहिए, महिला समाज का केंद्र बिन्दु हैं.
रहाटकर ने केंद्रीय बजट को लेकर कांग्रेस और विपक्ष के विरोध पर भी निशाना साधा. एक सवाल के जबाब में रहाटकर ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) द्वारा एसओजी की सफाई और भ्रष्टाचार पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किरोड़ी मीणा पार्टी के सीनियर नेता हैं अगर उन्होंने सवाल उठाया है तो मामले की जांच होनी चाहिए.
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस भर्ती (RAS Recruitment), एसआई भर्ती (SI Recruitment)और रीट पेपर लीक (reet paper leak) मामले में कई साक्ष्य एसओजी के एडीजी वीके सिंह को सौंपे थे. एसओजी एडीजी वीके सिंह से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी के चेयरमैन संजय श्रोत्रिय, शिव सिंह समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण से एसओजी अधिकारी मोहन पोसवाल और एक सिपाही ने 64 लाख रुपए की रिश्वत ली. उन्होंने कहा कि खुद भूपेंद्र सारण ने मुझे पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. मोहन पोसवाल ने कोर्ट में भी भूपेंद्र सारण का मोबाइल जब्त नहीं करने की जानकारी दी.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि मेरे पास मौजूद तमाम सबूत एसओजी एडीजी वीके सिंह को दे दिए हैं. उन्हें पहले एसओजी की सफाई करने को कहा गया है और 15 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो मैं एसओजी मुख्यालय में ही अनशन करूंगा.