पकड़े गए बदमाश अंतरराज्यीय वाहन चोर सरगना बुलटी गैंग के सदस्य हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी, लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे कई वारदात खुलने की बात कही है.
Trending Photos
Bharatpur: शहर के मथुरागेट थाना इलाके में देर रात को घर के बाहर कार पार्क कर रहे कृषि उपज मंडी कार्मिक से बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने घायल कर कार, नगदी और मोबाइल ले भागे. घायल कार्मिक ने शोर मचाकर घरवालों को बताया और इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिस पर नाकाबंदी कराई गई और मथुरागेट थाना पुलिस ने पीछा कर सेवर थाना इलाके से दो आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया.
वहीं, एक बदमाश जो बाइक पर था. वह भागने में सफल रहा. दोनों आरोपियों की पहचान लोकेश और बंटी के रूप में हुई है. लोकेश मथुरा यूपी के वृंदावन थाने के गांव नगला मोरा का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी बंटी डीग तहसील के खोह थाने के गांव रायवका का रहने वाला है जबकि इनका तीसरा साथी जो भागने में सफल रहा है. उसकी पहचान सुदेश निवासी गांव पसोपा थाना खोह का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल
एसएचओ रामनाथ सिंह ने बताया है कि पीड़ित शैलेश ने बताया कि वह देर रात अपने एक रिश्तेदार से मिलकर कृष्णा कॉलोनी स्थित घर पहुंचा. जैसे ही घर का गेट खोला तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए. बदमाशों ने पहले उससे पता पूछा और फिर मारपीट करना शुरू कर दिया. एक बदमाश ने सिर पर ईंट से हमला कर दिया. बदमाशों ने दो मोबाइल, पर्स, कार की चाबी छीन ली, इस दौरान उसकी कार स्टार्ट खड़ी थी दो बदमाश कार लेकर भाग गए और एक बदमाश बाइक से फरार हो गया.
हमले में घायल हुए शैलेश ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस ने देर रात ही बदमाशों की तलाश शुरू दी. मथुरा गेट थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को सेवर थाना इलाके में डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों से लूटी गई कार और मोबाइल भी जब्त कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गए बदमाश अंतरराज्यीय वाहन चोर सरगना बुलटी गैंग के सदस्य हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी, लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे कई वारदात खुलने की बात कही है.
Reporter- Devendra Singh
यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.