Rajasthan Free Food Scheme: राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत सरहदी बाड़मेर जिले में घटिया क्वालिटी की खाद्यान्न सामग्री वितरण की आरोप लगने के बाद अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण पर ब्रेक लग गया है. खाद्यान्न सामग्री की क़्वालिटी को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Free Food Scheme: अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत सरहदी बाड़मेर जिले में घटिया क्वालिटी की खाद्यान्न सामग्री वितरण की आरोप लगने के बाद अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण पर ब्रेक लग गया है. खाद्यान्न सामग्री की क़्वालिटी को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर ने कमेटी का गठन कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं खाद्यान्न सामग्री के सैंपल लेकर जोधपुर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं.
राजस्थान सरकार की अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू होने के तीन दिन में ही बाड़मेर जिले में अन्नपूर्णा फूड पैकेट में मिर्ची क्वालिटी को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में जिले भर में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम को रोक दिया गया है और जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला रसद अधिकारी सीएमएचओ कॉपरेटिव एमडी नाप-तोल अधिकारी कि 6 सदस्य कमेटी का गठन कर इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जिला कलेक्टर के निर्देश पर जांच कमेटी बाड़मेर के नेशनल हाईवे 68 स्थित अन्नपूर्णा फूड पैकेट ठेकेदार के गोदाम पहुंचे और जहां पर फूड पैकेट के सैंपल लेकर जोधपुर लैब में गुणवत्ता जांच के लिए भेजे गए हैं.
बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट क्वालिटी को लेकर दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसकी जांच करवाने पर एक वीडियो बाड़मेर जिले से बाहर का होना सामने आया है. वहीं दूसरा वीडियो बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्र धनाऊ तहसील का बताया जा रहा है जिसको लेकर तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं. सैंपल लेकर जोधपुर लें में भेजे गए हैं.
बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में अन्नपूर्णा फूड पैकेट में शक्कर की जगह नमक के डबल पैकेट मिलने की भी शिकायतें सामने आई है जिसके बाद अब जिला प्रशासन गंभीरता से लेकर जांच हुआ अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण प्रणाली के लिए गंभीरता दिखाने में जुटा हुआ है. फिलहाल खाद्य सामग्री की जांच रिपोर्ट आने तक जिले भर में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम को रोक दिया गया है.