Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2426584
photoDetails1rajasthan

राजस्थान का एक ऐसा गांव, जहां रोज भूत आते थे खाना खाने

Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उस गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर एक समय पर कई सारे भूत खाना खाने के लिए आते थे. जानें इस गांव की कहानी. 

बैर माता मंदिर

1/5
बैर माता मंदिर

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक भूतिया जगह है, जिसे खोड़ा भूत के नाम से जाना जाता है. यह स्थान चौहटन तहसील के बैर माता मंदिर के रास्ते में आता है. 

रात में भोजन

2/5
रात में भोजन

जानकारी के अनुसार, इस जगह पर कई सारे भूत आते थे, जिनको चौहटन मठ के मठाधीश भावपुरी रात में भोजन करवाते थे.  

 

भूत खा रहे थे खाना

3/5
भूत खा रहे थे खाना

एक दिन भावपुरी का शिष्य उनके पास आता है, तो वह रात को देखता है कि गुरूजी रात में कई गायब हो जाते हैं. एक रात शिष्य गुरूजी का पीछा करता है और देखता है कि गुरूदेव भूतों को खाना खिला रहे हैं, जिसे देख वह डर जाता है. 

लगड़ा भूत

4/5
लगड़ा भूत

वहीं, शिष्य की छाया उन भूतों पर पड़ जाती है और सारे भूत गायब हो जाते हैं. इनमें से एक भूत लगड़ा होता है, जो इस जगह पर रह जाता है. इसके बाद गुरूजी भावपूरी वहां आते हैं, तो देखते हैं कि सारे भूत गायब हैं. जब वह उनको आवाज देते हैं तो सिर्फ लगड़ा भूत आता है. 

 

रह गया खोड़ा भूत

5/5
रह गया खोड़ा भूत

लगड़ा भूत भावपूरी को सारी बात बताता है. जब भावपूरी ने लंगड़े भूत को वहीं रहने को कहते हैं. तब से वह वहां रह रहा. इसके बाद से इस जगह का नाम खोड़ा भूत पड़ गया.   

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.