Barmer : व्यापारी से लूट की कोशिश, भीड़ ने कर दी धुनाई, आरोपी बोले- हम तो आइसक्रीम खा रहे थे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1376562

Barmer : व्यापारी से लूट की कोशिश, भीड़ ने कर दी धुनाई, आरोपी बोले- हम तो आइसक्रीम खा रहे थे

व्यापारी विमल कुमार ने बताया कि कृषि मंडी में प्रतिष्ठान बंद कर घर जा रहा था. जैसे ही गडरा रोड रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार 3 लड़कों ने लूट का प्रयास किया. लेकिन मौके पर स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को ही पकड़ लिया. 

Barmer : व्यापारी से लूट की कोशिश, भीड़ ने कर दी धुनाई, आरोपी बोले- हम तो आइसक्रीम खा रहे थे

Barmer : राजस्थान के बाड़मेर शहर के गडरारोड रेलवे फाटक के पास कृषि मंडी से घर लौट रहे एक व्यापारी के साथ लूट के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने तीन युवकों को पकड़कर जमकर उनके साथ मारपीट की. घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित व्यापारियों की भीड़ ने कोतवाली पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस जाब्ते ने मामले को शांत करवाया.

व्यापारी विमल कुमार ने बताया कि कृषि मंडी में प्रतिष्ठान बंद कर घर जा रहा था. जैसे ही गडरा रोड रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार 3 लड़कों ने लूट का प्रयास किया. लेकिन मौके पर स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को ही पकड़ लिया. 

वही पकड़े गए युवकों का कहना है कि वो आइसक्रीम खाकर घर जा रहे थे. इस दौरान उनके बाइक सवार ने पीछे से थप्पड़ मारी तो इन्होंने उस बाइक सवार को पकड़ने के लिए पीछा किया था. इस दौरान इनकी बाइक व्यापारी की बाइक से टकरा गई और उसके बाद लोगों ने इन्हें पकड़कर बुरी तरह मारपीट की.

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ से तीनों युवकों को थाने लाने लगी. इस दौरान भीड़ ने कोतवाली पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. जिससे गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया और एक कॉन्स्टेबल के हाथ में चोट आ गई. पुलिस ने तीनों ही युवकों को छुड़ाकर जिला अस्पताल लाकर उनका मेडिकल मुआयना करवाकर इलाज करवाया है और थाने लाकर तीनों युवकों से पुलिस जुट पूछताछ करने में जुट गई है.

वहीं घटना के बाद कोतवाली थाना के आगे व्यापारियों की भारी भीड़ जमा हो गई और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी कोतवाली थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. वही सीओ आनंदसिंह राजपुरोहित का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

रिपोर्टर - भूपेश आचार्य

Rajsamand : कुंवारिया मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष बने चाय वाले, खुद चाय बनाकर पिलाई

Trending news