Barmer News: बाड़मेर जिले में लगातार स्थानीय वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से टैक्स चोरी की मिल रही शिकायतों के बाद जीएसटी टीम ने कसा शिकंजा . टीम ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले में व्यापारियों पर छापेमारी की.
Trending Photos
Barmer News: बाड़मेर जिले में लगातार स्थानीय वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से टैक्स चोरी की मिल रही शिकायतों के बाद जीएसटी टीम ने शिकंजा कसा. जयपुर से आई स्टेट जीएसटी टीम ने 2 दिन से बाड़मेर में डेरा डाला हुआ है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान- बीजेपी ने दिया नारा, जयपुर हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है
स्टेट जीएसटी टीम ने पहले दिन बाड़मेर शहर की हिंगलाज माता मंदिर के पास एक गुटके के व्यापारी की प्रतिष्ठान पर छापा मारकर टैक्स चोरी की जांच पड़ताल शुरू की. वही जीएसटी टीम ने गुटके के व्यापारी के यहां से टैक्स से संबंधित दस्तावेजों को भी जब्त कर टैक्स चोरी का आंकलन किया है. उसके बाद शहर के नेशनल हाईवे 68 स्थित एक स्टील व्यवसायी के गोदाम पर छापा मारकर कार्रवाई शुरू की और हाजी स्टील के गोदाम पर मालिक के घर पर भी देर रात तक स्टेट जीएसटी की टीम के अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच पड़ताल जारी रही.
जयपुर से आई स्टेट जीएसटी टीम
जयपुर से आई स्टेट जीएसटी टीम की सूचना के बाद बाड़मेर में टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया वहीं कई टैक्स चोर अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए हैं. गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में पिछले लंबे समय से स्थानीय जीएसटी अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से टैक्स चोरी की गंभीर शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद जयपुर से स्टेट जीएसटी की टीम ने बाड़मेर में डेरा डालकर टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
राज्य सरकार को लग रहा है करोंड़ो का चूना
गौरतलब है कि सरहदी बाड़मेर जिले में स्थानीय जीएसटी अधिकारियों की मेहरबानी से पड़ोसी राज्यों से टैक्स चोरी का गुटका,विभिन्न कंपनियों के मोबाईल, स्टील सहित अन्य माल लाकर खुले आम बेचा जा रहा है. राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के टैक्स का चूना लगाया जा रहा है जिसके बाद अब स्टेट जीएसटी टीम ने कार्रवाई शुरू की है. लेकिन स्टेट जीएसटी टीम ने इस पूरी कार्रवाई से मीडिया को दूर रखा है. और स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने कैमरे के सामने इस कार्रवाई की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद जीएसटी टीम की इस कार्रवाई पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जन संघर्ष यात्रा निकालने पर सचिन पायलट पर होगी कार्रवाई? प्रभारी रंधावा ने दिया ये बयान