अवैध हथियारों का अड्डा बना धोरीमन्ना क्षेत्र, पुलिस ऐसे तोड़ रही सप्लायरों का नेटवर्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209641

अवैध हथियारों का अड्डा बना धोरीमन्ना क्षेत्र, पुलिस ऐसे तोड़ रही सप्लायरों का नेटवर्क

बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र अवैध हथियार सप्लायर का हॉट स्पॉट क्षेत्र बन गया है, जहां बदमाश हर वक्त अवैध हथियार लेकर खुलेआम घूमते हैं.

अवैध हथियार

Gudamalani: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र अवैध हथियार सप्लायर का हॉट स्पॉट क्षेत्र बन गया है, जहां बदमाश हर वक्त अवैध हथियार लेकर खुलेआम घूमते हैं, जिनकी शिकायत के बाद धोरीमन्ना थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद बदमाशों में हड़कंप मच गया है. 

अधिकतर बदमाश जो खुलेआम अवैध हथियारों के साथ घूमते रहते थे वो अभी भूमिगत हो चुके हैं. पुलिस ने लगातार पिछले चार दिनों में अवैध हथियार धरपकड़ के तहत 3 देसीकट्टे, 3 मैग्जीन और 18 कारतूस बरामद करके तीन जनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने में सफलता प्राप्त की है, जिनसे पुलिस लगातार गहनता से पूछताछ कर रही है, इसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

पुलिस को पिछले 4 दिनों में इस तरह मिली सफलता
थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई ने गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर वांछित अपराधी सुरेश कुमार पुत्र सदराम जाति विश्नोई निवासी वीरमाणियों की ढाणी, चैनपुरा के रहवासी घर पर दबिश देकर सुरेश कुमार के कब्जा से एक लोडेड देशीकट्टा मय मैग्जीन, चार जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. मुलजिम सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार मुलजिम सुरेश कुमार ने प्रारम्भिक पूछताछ में उक्त हथियार और जिन्दा कारतूस अपने भाई कमलेश द्वारा लाकर देना बताया है. मुलजिम सुरेश कुमार गहनता से खरीद फरोख्त बाबत पूछताछ की जा रही है.

शुक्रवार को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि कस्बे धोरीमन्ना में अशोक कुमार पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी भादूओं की बेरी सुदाबेरी दस्तयाब कर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा मय मैगजीन और 5 जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. रविवार को कस्बे में घूम रहे मूंढसर निवासी पुखराज पुत्र हिम्मताराम जाति मेघवाल की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देसीकट्टा, 9 कारतूस बरामद किए, जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश से पूछताछ की जा रही है.

Reporter: Bhupesh Acharya

यह भी पढ़ें - भाई-बहन करते थे एक दूसरे से प्यार, सामाज के डर से एक साथ फांसी का फंदा लगाकर दी जान

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news