बाड़मेर में रन फॉर रेगिस्तान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ. इस कार्यक्रम में बुजुर्गों के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
Trending Photos
Sheo: देश की पश्चिमी सरहद परिषद बाड़मेर जिले के युवाओं को स्वस्थ व फिट रखने के उद्देश्य से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी की ओर से युवा दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर रेगिस्तान मैराथन का आयोजन किया गया है.
जिसमें हजारों की संख्या में युवा व बुजुर्गों ने व महिलाओं ने भाग लिया. 8 किलोमीटर तक आयोजित हुई रन फॉर राजस्थान मैराथन के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें थार की संस्कृति व लोक कला अनूठा संगम देखने को मिला. वहीं बाड़मेर जिले की स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी लोक गायकी से सबको मन मुग्ध कर दिया.
इस दौरान रन फॉर राजस्थान मैराथन में प्रथम द्वितीय वर्ष के आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. रन फॉर मैराथन में प्रथम स्थान रवि राणा चौहान हरियाणा दूसरा स्थान प्रहलाद सिंह पाली व तीसरा स्थान दीपाराम बायतू ने हासिल किया जिनको 31,21 व 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी शिव के पूर्व प्रधान गंगासिंह, भाजपा नेता गिरधर सिंह कानसिंह राजगुरु सहित हजारों की संख्या में युवा वह महिलाएं और स्थानीय लोक कलाकार उपस्थित रहे.
वहीं दूसरी ओर आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है. निरोगी राजस्थान मेले का आयोजन सराहनीय पहल है. आमजन को इसके माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिलता है. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोणियो की ढाणी, आदर्श ढूंढा में निरोगी राजस्थान मेले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही. निरोगी राजस्थान मेले का आयोजन जिला प्रशासन, केयर्न ऑयल एंड गैस,वेदांता,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,धारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral
यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...