बाड़मेर में दलित युवक की मौत, हरीश चौधरी से लेकर आजाद सिंह राठौड़ ने दिया ये बयान
Advertisement

बाड़मेर में दलित युवक की मौत, हरीश चौधरी से लेकर आजाद सिंह राठौड़ ने दिया ये बयान

बाड़मेर न्यूज: दलित युवक की बाड़मेर में पीट पीटकर के मामले में विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.  इसके अलावा हनुमान बेनावाल ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है. बता दें कि 12 से अधिक बदमाशों ने हमला कर दलित व्यक्ति की हत्या कर दी. 

 

बाड़मेर में दलित युवक की मौत, हरीश चौधरी से लेकर आजाद सिंह राठौड़ ने दिया ये बयान

Barmer: बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र में एक दलित व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई. घर से बकरियां चराने गए एक व्यक्ति पर एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठियों व सरियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी के बाद गिराब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल दलित व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की सहायता से बाड़मेर जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है.

बायतू से विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, '' बाड़मेर जिले के गिराब थाना के असाड़ी निवासी कोजाराम मेघवाल की निर्मम हत्या की दुःखद सूचना मिली है,अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में  @PoliceRajasthan के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है.''

वहीं आजाद सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया,'' बाड़मेर के गिराब क्षेत्र में कोजाराम मेघवाल की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है, उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाये हैं. हमारी सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो, पीड़ित परिवार को न्याय मिले.''

वहीं हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा, " #बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के गांव असाडी में अनुसूचित जाति के व्यक्ति कोजाराम मेघवाल की असामाजिक तत्वों द्वारा पीट पीटकर निर्मम हत्या कर देने का दु:खद प्रकरण संज्ञान में आया. मैंने तत्काल बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करके घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करके उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.''

इसके अलावा जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के आसाडी गांव में कोजाराम मेघवाल की दिन दहाडे की गई हत्या अत्यंत शर्मनाक व दु:खद है.मेरी संवेदनाये पीड़ित परिवार के साथ हैं.''

इसके अलावा बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने ट्वीट किया,''शिव विधानसभा के गिराब थाना क्षेत्र के आसाड़ी गांव में दलित भाई श्री कोजाराम जी मेघवाल की दिन दहाड़े की गई हत्या अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायी हैं.
दुःख की इस घड़ी में मेरी गहरी सवेंदना पीड़ित परिवार के साथ हैं. मेरी सरकार से मांग हैं कि अविलम्ब दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें.''

बता दें कि गिराब निवासी कोजाराम पुत्र हरजी राम मेघवाल अपने घर से बकरियां चराने के लिए निकला था. इस दौरान उससे रंजिश रखने वाले उसी गांव के एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया और इलाज के लिए बाड़मेर जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया.

मृतक कोजाराम ने एक महीने पहले ही इन आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने का गिराब थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच चल रही है. पहले मृतक ने आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गिराब थाने में मामले दर्ज करवा रखे थे. जिसमें कई मामलों में चालान पेश हो रहा है और आरोपी जेल भी गये.

ये भी पढ़ें-

पीएम नरेंद्र मोदी की सीएम अशोक गहलोत पर चुटकी, ऐसा कहा कि अश्विनी वैष्णव भी मुस्कुरा दिए

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राइट टू हेल्थ विधेयक पर लगाई मुहर, इन बिंदुओं पर डॉक्टर्स के साथ सरकार का समझौता

Trending news