Barmer: चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया सेवा सप्ताह के तहत ट्राई साइकिलों का वितरण
Advertisement

Barmer: चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया सेवा सप्ताह के तहत ट्राई साइकिलों का वितरण

Barmer: चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने  सेवा सप्ताह के तहत ट्राई साइकिलों का वितरण किया. बांठिया ने बताया कि पूर्व विधायक जनसेवक चंपालाल बांठिया ने हमेशा अपने जीवन काल में आम जनमानस की सेवा को महत्व दिया है.

Barmer: चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया सेवा सप्ताह के तहत ट्राई साइकिलों का वितरण

Pachpadra: श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आजीवन प्राणिमात्र की सेवा एवं राष्ट्र सेवा को समर्पित अपने सिद्धांतों एवं आदर्शों के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध जनसेवक पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बांठिया की 90वीं जन्म जयंती व सप्तम पुण्य तिथि से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत पंचायत स्तर पर जरूरत मंद दिव्यांगों को कृत्रिम ट्राई साईकल, व्हील चेयर व श्रवण यंत्र नि:शुल्क प्रदान किए जा रहे हैं. 

सेवा सप्ताह कार्यक्रम में शुक्रवार को टापरा,असाड़ा आसोतरा के जरूरतमंद दिव्यांगों को व्हील चेयर,ट्राई साईकिल, श्रवण यंत्रों का वितरण टापरा पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया.

ट्रस्ट अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने उद्बोधन देते हुए कहा कि ट्रस्ट ने इस बार पंचायत स्तर पर जाकर चिन्हित जरूरतमंद दिव्यांगों को उपकरण प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.ट्रस्ट कम सुनने वाले 14 जनों श्रवण यंत्र, 5 ट्राई साईकिल, 2 व्हील चेयर का वितरण किया है.उन्होंने ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीने भी नि:शुल्क वितरण कर आत्मनिर्भर बनाने में संबल प्रदान किया गया है.

बांठिया ने बताया कि पूर्व विधायक जनसेवक चंपालाल बांठिया ने हमेशा अपने जीवन काल में आम जनमानस की सेवा को महत्व दिया है. ट्रस्ट आज भी उन्हीं के बताएं हुए आदर्शों पर चलते हुए निस्वार्थ भाव से जनसेवा कर रहा है.ट्रस्ट दिव्यागजनों की हर सभवः मदद के लिए तत्पर है.सरपंच गोपालसिंह टापरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब भी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ न कुछ मांगा है तब हर समय ट्रस्ट ने सहायता उपकरण दिए हैं.

पूर्व विधायक स्व चम्पालाल जी बांठिया के क्षेत्र में करवाये गए कार्यों की जनता आप भी याद करती है.कार्यक्रम में मंच सचालन कृष्ण पाल सिंह ने किया व धन्यवाद व आभार समाजसेवी कालुराम वडेरा ने ज्ञापित किया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल,ट्रस्टी हितेंद्र सिंह, उप सरपंच थानाराम चौधरी, छगन लाल,टीकम,मनोहरसिंह सहित अनेकों ग्रामीण जन मौजूद थे.

 

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

Trending news