बाड़मेर: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने RPSC सामान्य ज्ञान पेपर लीक मामले में की CBI जांच की मांग
Advertisement

बाड़मेर: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने RPSC सामान्य ज्ञान पेपर लीक मामले में की CBI जांच की मांग

Barmer News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा सामान्य ज्ञान पेपर लीक मामले को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. 

बाड़मेर: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने RPSC सामान्य ज्ञान पेपर लीक मामले में की CBI जांच की मांग

Barmer News: सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा सामान्य ज्ञान पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कलेक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकने के बाद कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्याप्त किया. ABVP प्रदेश सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि राजस्थान गहलोत सरकार जो 4 साल में भर्तियां निकाली हैं, हर भर्ती का पेपर लीक हुआ है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan: रीट में फूफा ने बिगाड़ा खेल तो इस बार जीजा साले की जोड़ी ने किया पेपर लीक

गरीब तबके के विद्यार्थी, किसान, मजदूर और मेहनतकस लाखों अभ्यर्थियों के सपने को चंद पैसों के खातिर अभ्यर्थियों का गला घोटने का काम गहलोत सरकार कर रही है, लगातार पेपर लीक हो रहे है, कोई भी कानून तब तक धरातल पर काम नहीं कर सकता, जब तक उसको लागू करने वाले अपना ईमान बेचना बंद नहीं कर देते हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर कब परिषद द्वारा पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. विद्यार्थी परिषद ने सेकेंड ग्रेड भर्ती के सभी पेपरों की सीबीआई जांच करने की मांग की है. 

इस दौरान के.डी.चारण, गणपतसिंह भंवरिया, प्रवीणसिंह मिठड़ी, स्वरूप माहेश्वरी, आरती अग्रवाल, सुखदेव सोनी, कर्णपालसिंह कोटड़ा, रविन्द्रसिंह, विक्रम चंदेल, देवराज सारण, विजय शर्मा, घेवरसिंह, गोपालसिह सेंहला, जितेंद्र जांगिड़, ओमनाथ, समुंद्रसिंह म्याजलार, एकता, दिव्या सोनी, आरती माली, चेतना भार्गव, मनोज, रमेशसिंह दोहट, स्वरूपसिंह सोढ़ा, धनपतसिंह आदि उपस्थित रहे.

खबरें और भी हैं...

क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप

शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने दूल्हे की उड़ा दी रातों की नींद, अब हुई गिरफ्तार

RPSC ने परीक्षा को लेकर जारी किए नए निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई

Trending news