Barmer: बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आराधना भवन, साधना भवन और सूरत गुजरात में साधुभगवंत और साध्विभगवंत के सानिध्य में शासन गर्जना के बैनर का विमोचन किया गया.
Trending Photos
Barmer: बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आराधना भवन, साधना भवन और सूरत गुजरात में साधुभगवंत और साध्विभगवंत के सानिध्य में शासन गर्जना के बैनर का विमोचन किया गया. गिरनार भक्त मंडल के विपुल बोथरा ने बताया कि कोटरिया ग्राउंड सुखसागर नगर विद्या पीठ मे 27 अक्टूबर को जिनशासन की संवेदना का कार्यक्रम शासन गर्जना का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुंबई से जिनशासन के प्रसिद्ध संगीतकार पारस गड़ा, जैनम वारिया, हर्षित शाह और शासन संवेदना के लिए ईशान डोसी और शासन शाह आएंगे.
आराधना भवन में विराजित मुनि विवेक सागरजी मा. सा. ने बताया कि हमें जिनशासन मिला है. गिरनार भक्त मंडल जिन शासन की प्रभावना के लिए शासन गर्जना कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है. मुनि विवेक सागरजी ने गिरनार भक्त मंडल के सदस्यों की अनुमोदना की. साधना भवन में विराजित मुनि मेघरक्षित मा. सा. ने कहा कि भक्त मंडल के हृदय में जो शासन की खुमारी और शासन राग है. यह बहुत गर्व की बात है कि मुनि द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को आशीर्वाद दिया.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
सूरत विराजमान साध्वी मयूर प्रिया मा.सा. ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बाड़मेर वासियों के रोम-रोम में शासन राग को प्रकट करवाएगा. सभी को शासन की अनोखी स्पर्शना करवाता हुआ अनोखा कार्यक्रम होने जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक राजू बोथरा ने बताया कि बाड़मेर में ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रथम बार गिरनार भक्त मंडल सूरत और बाड़मेर के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए हमारे युवा पिछले 2 महीने से कठिन परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य कर रहे है.
बैनर विमोचन कार्यक्रम में मंडल के संजय पारख, सुरेश मालू, मुकेश धारीवाल, प्रशांत सिंघवी, सुमेर नाहटा, विनोद बोथरा, हितेश, संजय, मुकेश भंसाली, अंकित मालू, रवि बोथरा, मुकेश मालू KTC, मुकेश बोहरा, रोशन वडेरा, जयेश श्रीश्रीमाल, जेपी वडेरा, हिमांशु धारीवाल, रूपेश संखलेचा, कपिल लूनिया, महावीर संखलेचा, भरत संखलेचा आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
खबरें और भी हैं...
Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है