राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले के गिरल लिग्नाइट पावर लिमिटेड के उप मुख्य अभियंता को ₹35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Barmer News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले के गिरल लिग्नाइट पावर लिमिटेड के उप मुख्य अभियंता को ₹35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम लगातार आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है.
जानकारी के अनुसार एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत कर बताया कि गिरल लिग्नाइट पावर लिमिटेड में ठेकेदारी का काम करता है. श्रमिकों के बिलों का भुगतान करने और बिल बनाने और अमानत राशि लौटाने की एवज में गिरल लिग्नाइट पावर लिमिटेड के उप मुख्य अभियंता अशोक पारख द्वारा कमीशन के रूप में ₹36000 की रिश्वत मांग कर लगातार परेशान किया जा रहा है.
य़ह भी पढ़ें- Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन
इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया और शिकायत सही पाए जाने के बाद में मंगलवार शाम को बाड़मेर शहर के गिरल लिग्नाइट पावर लिमिटेड कॉलोनी स्थित डिप्टी चीफ इंजीनियर अशोक पारख के निवास पर 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
य़ह भी पढ़ें- BJP ने चुनावी महासंग्राम का बिगुल फूंका, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
एसीबी की टीम आरोपी डिप्टी चीफ इंजीनियर आवास और ऑफिस में तलाशी अभियान चला रही है. वहीं, एसीबी की एक टीम जोधपुर स्थित रजत टाउनशिप पाल रोड पर एक आवास सहित अन्य ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है. एसीबी टीम ने आमजन से लगातार भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों को अधिकारियों सूचना देने की अपील की है एसीबी टीम भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले का नाम पता गोपनीय रखेगी.