Baran: 7 दिनों से लापता युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया ,मानसिक रूप से था कमजोर
Advertisement

Baran: 7 दिनों से लापता युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया ,मानसिक रूप से था कमजोर

Baran news: बारां जिले के अंता में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला,जहां 7 दिनों से इस कड़ाके की सर्दी में घर से लापता हुए मानसिक बीमारी से ग्रसित जैन समाज के युवक को परिजनो से मिलवाया गया.

missing youth

Baran news: बारां जिले के अंता में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला,जहां 7 दिनों से इस कड़ाके की सर्दी में घर से लापता हुए मानसिक बीमारी से ग्रसित जैन समाज के युवक को परिजनो से मिलवाया गया. 

हाइवे 27 पर दिखा युवक 
थानाधिकारी महेंद्र सिंह मारू ने बताया की दिन में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे 27 पर एक दुबला पतला युवक रोड के किनारे पड़ा हुआ मिला जिसे उठा कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजेंद्र पुत्र महावीर जैन निवासी इटावा बताया गया जिस पर परिजनो को तलाश करके थाने बुलाया गया. 

वेदी शिलान्यास कार्यक्रम से गायब 
दुसरी ओर पीड़ित के बड़े भाई ने बताया की उनका परिवार रविवार को अयाना में जैन मंदिर के वेदी शिलान्यास कार्यक्रम में आए था.  जहां से उसका छोटा भाई विजेंद्र जिसकी मानसिक स्थिति कमजोर है, लापता हो गया जिसकी अयाना थाने में गुमशुदी दर्ज कराई गई तथा अपने स्तर पर जगह जगह उसकी तलाश की गई परंतु वह कही नही मिला. 

अपने लापता छोटे भाई को अंता थाने में देख पीड़ित के बड़े भाई की आंखे भर आई, साथ ही उसने इस नेक कार्य के लिए थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मारू का आभार व्यक्त किया. 

मानसिक स्थिति कमजोर 
आपको बता दें कि राजस्थान में बारां जिले की पुलिस का नया अवतार देखने को मिला, जहां पुलिस ने  एक युवक को अपने परिवार से मिलाने का काम किया है. जानकारी के मुताबिक एक युवक जैन मंदिर के वेदी शिलान्यास कार्यक्रम में अपने परिवार से बिछड़ गया, जिसकी तलाश परिपवार पिछले सात दिनों से कर रहा था लेकिन उन्हें युवक कहीं नहीं मिला. आपको लापता युवक का नाम  विजेंद्र है, जिसका मानसिक स्थिति कमजोर है. जो लापता हो गया. 
पुलिस ने नेशनल हाइवे 27 से ढूंढ है और परिवार को युवक से मिलाया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी अवहेलना, 2 दिन तक पुलिस ने नहीं दर्ज की छात्रा की FIR

Trending news