अंता विधानसभा क्षेत्र से सांसद दुष्यंत सिंह और मंत्री प्रमोद जैन भाया होने के बावजूद कस्बे का दुर्भाग्य है कि यहां कोरोना काल के दौरान बंद की गई दयोदय और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो पा रहा है.
Trending Photos
Anta: राजस्थान के बारां जिले का अंता विधानसभा क्षेत्र से सांसद दुष्यंत सिंह और मंत्री प्रमोद जैन भाया होने के बावजूद कस्बे का दुर्भाग्य है कि यहां कोरोना काल के दौरान बंद की गई दयोदय और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो पा रहा है.
जबकि पहले भी यहां दोनों ट्रेनों का ठहराव था, जिन्हें कोरोना काल के दौरान 20 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था. ऐसे में जयपुर और इंदौर जाने के लिए यहां के लोगों को कोटा बारां का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
बता दें की अंता में दयोदय और इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव को लेकर लंबे समय तक रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया जा चूका है. साथ हीं, मंत्री प्रमोद जैन भाया से लेकर सांसद दुष्यन्त सिंह को कई बार ट्रेनों के ठहराव को लेकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इन ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया है, जिससे आमजन अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगा है.
दूसरी ओर यहां कई संस्थाएं सहित एनटीपीसी प्लांट होने के कारण अधिकारियों सहित कर्मचारियों और व्यापारियों का जयपुर आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में उन्हें कोटा या बारां जाकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
Reporter- Ram Mehta
यह भी पढ़ेंः घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.