पीएम फसल बीमा योजना के तहत हर साल किसानों से प्रीमियम के नाम पर लिए जा रहे करोड़ों रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1395100

पीएम फसल बीमा योजना के तहत हर साल किसानों से प्रीमियम के नाम पर लिए जा रहे करोड़ों रुपए

खरीफ 2019 में 2004 कृषकों का भुगतान डाटा मिस मेच के कारण रोका गया था. कुछ अरसे पहले इनमें से केवल 515 कृषकों को 1.5 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है.

पीएम फसल बीमा योजना के तहत हर साल किसानों से प्रीमियम के नाम पर लिए जा रहे  करोड़ों रुपए

Baran: बारां में पीएम फसल बीमा योजना के तहत हर साल किसानों से प्रीमियम के नाम पर करोड़ों रुपए लिए जा रहे हैं, इसके अलावा केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से भी बीमा कंपनी को प्रीमियम के पेटे करोड़ों रुपए दिए गए, लेकिन जब किसान को बीमा क्लेम मिलने की बारी आई तो लम्बा इंतजार और मिन्नतें ही हाथ आ रही है. खरीफ 2021 में बीमा कंपनी को कुल प्रीमियम 64 करोड़ रुपए मिला, बारां जिले में 55 हजार से अधिक किसानों को फसल खराबे के बाद जब क्लेम मिलने की बारी आई तो एक साल बाद तक क्लेम नहीं मिला है. किसानों को बीमा क्लेम देने का मुद्दा इन दिनों पूरे जिले में छाया हुआ है.

पिछले साल फसल खराबे के बाद यहां से खराबे की रिपोर्ट ऊपर भेजी गई लेकिन बीमा कंपनी के यह रिपोर्ट गले नहीं उतरी तो भारत सरकार की एक संस्था को रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है. वहां से रिपोर्ट हाल ही प्रदेश के कृषि विभाग को विश्लेषण के लिए मिली है. पिछले कई महीनों से यही कहा जा रहा है कि बस जल्द क्लेम क्लियर होने वाला है. एक साल हो गया, अब तक क्लेम किसानों को नहीं मिला है.

2004 में से भी केवल 515 को क्लेम

इससे पहले खरीफ 2019 में 2004 कृषकों का भुगतान डाटा मिस मेच के कारण रोका गया था. कुछ अरसे पहले इनमें से केवल 515 कृषकों को 1.5 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है, शेष कृषकों का भुगतान आज तक बीमा कंपनी द्वारा नहीं किया गया है. अतीश कुमार शर्मा,उपनिदेशक कृषि विस्तार, बारां का कहना है की पिछले साल के बीमा क्लेम को लेकर उच्च स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है जल्द बीमा क्लेम मिल जाए.

ऐसे समझें गणित

खरीफ 2021 में किसानों का फसल बीमा

55252 कृषकों द्वारा बीमा करवाया गया था प्रीमियम के पेटे बीमा कंपनी ने किसानों से वसूले 8 करोड़ 11 लाख

केन्द्र व राज्य सरकार ने बीमा कंपनी को दिए 56 करोड़ 33 लाख,खरीफ 2022 में किसानों का फसल बीमा

83370 कृषकों द्वारा बीमा करवाया गया,प्रीमियम के पेटे बीमा कंपनी ने किसानों से वसूले 8 करोड़ 77 लाख

केन्द्र व राज्य सरकार ने बीमा कंपनी को दिए 60 करोड़ 09 लाख

Reporter-Ram Mehta

 

खबरें और भी हैं...

बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल

Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने

Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?

Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार

Trending news