Baran News: खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अंता में बांटे पट्टे, खिले लोगों के चेहरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1776439

Baran News: खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अंता में बांटे पट्टे, खिले लोगों के चेहरे

Baran News Today: राजस्थान में बारां के मांगरोल कस्बे में स्थित पंचायत समिति परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पट्टों का वितरण किया. साथ ही मंत्री भाया ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया.

Baran News: खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अंता में बांटे पट्टे, खिले लोगों के चेहरे

Anta, Baran News: बारां के मांगरोल कस्बे में स्थित पंचायत समिति परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया थे. विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा थे. अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष कौशल किशोर सुमन ने की.

इस दौरान पार्षदों और पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पट्टों का वितरण किया. साथ ही मंत्री भाया ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया.

यह भी पढ़ें- अगर आपसे पहले लोगों को दिख जाता है आपका बढ़ा हुआ पेट, तो अदरक से घटाएं 'वेट'

 

पालिकाध्यक्ष कौशल किशोर सुमन ने बताया कि नगरपालिका की ओर से संचालित किए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2023 के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत पालिका क्षेत्र के निवासियों ने पट्टे के लिए आवेदन किया था, जिनके पट्टे तैयार हो गए थे. उन्हें पंचायत समिति के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री भाया ने पट्टे वितरण किए.

क्या बोले पालिकाध्यक्ष कौशल किशोर कुमार 
पालिकाध्यक्ष कौशल किशोर कुमार ने बताया कि अब तक सात पट्टे वितरण कार्यक्रम आयोजित कर 1500 पट्टे बांटे जा चुके हैं. सोमवार को 251 पट्टों का वितरण किया गया है. पालिका क्षेत्र में अभी करीब 40 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं. जल्द ही एक हजार पट्टे और वितरित किए जाएंगे. 

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान महावीर पांचाल, हंसराज मीणा, प्रमोद जैन टीटू, कौसर परवीन, कान्ह सिंह चौधरी, डॉ. इजहार सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

Trending news