Baran News: किशनगंज में करंट से किशोरी की मौत, एंबुलेंस नहीं होने से ऑटो में ले गए शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1606093

Baran News: किशनगंज में करंट से किशोरी की मौत, एंबुलेंस नहीं होने से ऑटो में ले गए शव

राजस्थान में बारां के किशनगंज क्षेत्र के पांचू की टापरियां खूंटियां गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी की बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों को जानकारी लगने पर किशनगंज अस्पताल लाए, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

Baran News: किशनगंज में करंट से किशोरी की मौत, एंबुलेंस नहीं होने से ऑटो में ले गए शव

Kishanganj, Baran News: बारां के किशनगंज क्षेत्र के पांचू की टापरियां खूंटियां गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी की बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों को जानकारी लगने पर किशनगंज अस्पताल लाए, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

कस्बे के अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने के कारण बड़ी मशक्कत के बाद किराए से मृतका मीनाक्षी को ऑटो रिक्शा कर परिजन शव को लेकर गांव के लिए रवाना हुए.

यह भी पढ़ें- Jaipur: आमजन की कमाई को ठगने वाली सोसायटियों के खिलाफ CM गहलोत सख्त, दिए कार्रवाई के निर्देश

थानाधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि मीनाक्षी पुत्री रामस्वरूप सहरिया की मौत हो जाने पर परिजनों ने झूलती बिजली की लाइन से करंट लगने से मौत होने का प्रकरण दर्ज करवाया. मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को गांव ले जाने के लिए परिजन परेशान होते रहे. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे समाजसेवी सत्यप्रकाश नागर ने बड़ी मशक्कत के बाद एक ऑटो रिक्शा को शव ले जाने के लिए तैयार किया. तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली. 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कोरोना काल के दौरान कस्बे के अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने के कारण कई परिजन शव को बाइक और ऑटो में रखकर ले गए थे. कस्बेवासियों की मांग पर विधायक निर्मला सहरिया ने अस्पताल के लिए एंबुलेंस दी थी, लेकिन पिछले माह से ही अस्पताल की एंबुलेंस को 108 में कन्वर्ट कर दिया और मुख्यालय भी किशनगंज से हटाकर कहीं और कर दिया.

क्या बोले बिजली निगम के एईएन 
दूसरी ओर बिजली निगम के एईएन सुमित चौधरी ने बताया कि एक किशोरी की करंट लगने से मौत होने का मामला जानकारी में आया है. कर्मचारी को मौके पर भेजकर जानकारी जुटाने पर फिलहाल झुलते बिजली के तार व नीचे जमीन पर कोई निशान नहीं मिले हैं.

Trending news