Baran Crime News: राजस्थान के बारां जिले में न्यू ईयर के दिन हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी खुद की पत्नी और उसके प्रेमी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: बारां जिले के अंता में अवैध संबंध के चलते पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी पति से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है.
एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने बताया कि कोटा निवासी गौरव हाडा के धाकड़खेड़ी निवासी गणेश पारेता की पत्नी रिंकी मेवाड़ा के बीच गत एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं, गौरव की रिश्तेदारी धाकड़खेड़ी में होने के चलते वह अक्सर यहां आया जाया करता था तथा रिंकी मेवाड़ा को अपनी पत्नी बनाना चाहता था. यह बात गणेश को काफी दिनों से अखर रही थी.
वहीं, एक जनवरी को गौरव ने फोन करके कहा कि में तेरी पत्नी को लेने आ रहा हुं. उस रात गौरव के 3 अन्य साथी बाइक से धाकड़ खेड़ी आए जो गांव के बाहर रुक गए तथा गौरव हाडा गणेश के घर चला गया. जहां गणेश ने गौरव हाडा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं, बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें बारां की एक और अहम खबर
दबंगों ने आदिवासी के साथ की मारपीट, बचाने आई महिला घायल
बारां के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मुंडियर में दबंगों द्वारा आदिवासी विकलांग पति-पत्नी से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. गांव में पीड़ित भगवती सहरिया पत्नी खेरु सहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसका पति खेरू सहरिया राशन का सामान लेने के लिए मनोज ओझा की दुकान पर गया. जाते ही आरोपी ने अपशब्द कहना करना शुरू कर दिया और खेरू के साथ मारपीट की. इसकी जानकारी भगवती को उसके बच्चे ने आकर दी तो वह वहां पहुंची. मनोज भाइयों के साथ पति खेरू सहरिया के साथ मारपीट कर रहा था. वहां पर गांव के दबंग सुरेश, मनोज, जितेंद्र रवि, माणक, पुरुषोत्तम ने मारपीट की हमने बीच बचाव किया, तो मुझे उन्होंने महिला नीचे पटक लिया और मारपीट की. इसमें भगवती भी घायल हो गई. थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा कर रहे है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी का बड़ा दाव ! निकाय उप चुनाव में 7 में से 2 सीट पर उतारे मुस्लिम प्रत्याशी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!