शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खांदू कॉलोनी में आज सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का शुभारंभ हुआ. इस मशीन का शुभारंभ डीएम वह स्कूल की प्रधानाचार्य ने किया .
Trending Photos
बांसवाड़ा: शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खांदू कॉलोनी में आज सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का शुभारंभ हुआ. इस मशीन का शुभारंभ डीएम वह स्कूल की प्रधानाचार्य ने किया . इस दौरान छात्राओं ने सेनिटरी पैड बनाकर इस मशीन का शुभारंभ किया.
स्कूल की प्रधानाचार्य माया सैमसन ने इस नवाचार के चलते स्कूल परिसर में सैनिटरी पेड बनाने वाली मशीन को लगाया है, जिसका डीएम प्रकाश चंद्र शर्मा व प्रधानाचार्य सहित स्कूल की छात्राओं ने शुभारंभ किया. सैनिटरी पेड मशीन कक्ष का शुभारंभ अवसर पर डीएम ने स्कूल प्रधानाचार्य और छात्रों को बधाई दी. वहीं, इस अवसर पर छात्राओं ने सैनिटरी पैड बनाकर इस मशीन का शुभारंभ किया.
यह भी पढ़ें: ऑडियो वायरल होने पर ट्रैफिक इंचार्ज समेत 3 हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला
सैनिटरी पैड की बिक्री से स्कूल का होगा विकास
यह मशीन से जो भी सैनिटरी पैड बनेंगे उसकी बिक्री की जाएगी ,जिससे जो भी रुपया आएगा उसका इस्तेमाल स्कूल भवन व छात्राओं के विकास के लिए किया जाएगा, वहीं, स्कूल में लगी इस मशीन से बालिकाओं को भी इसे बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है ,इस अवसर पर कलेक्टर के साथ सभी छात्र छात्राएं वह अतिथि मौजूद रहे .
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खांदू कॉलोनी की संस्थाप्रधान माया सैमसन ने बताया कि यह सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन सिंटेक्स मिल की ओर से हमें उपलब्ध कराई गई है, जिसका आज विधिवत रूप से कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा व छात्राओं ने शुभारंभ किया है. इस मशीन से बनने वाले पेड की बिक्री की जाएगी जिससे जो भी पैसा आएगा उसका स्कूल में विकास में छात्राओं के विकास के लिए कार्य में लिया जाएगा.
Reporter- Ajay Ojha
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें