राजस्थान न्यूज: 4 दिन के माही माहोत्सव को तारीख हुई तय, आइलैंड टूरिज्म थीम पर होंगे कार्यक्रम
Advertisement

राजस्थान न्यूज: 4 दिन के माही माहोत्सव को तारीख हुई तय, आइलैंड टूरिज्म थीम पर होंगे कार्यक्रम

राजस्थान न्यूज:  माही महोत्वस के दौरान कई एक्टिविटी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. पर्यटन की दृष्टि से बांसवाड़ा को काफी प्रमोट किया जा रहा है.बांसवाड़ा में विशाल माही डैम है जो कि बहुत बड़ा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान न्यूज: बांसवाड़ा में चार दिवसीय माही महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से शुरू होगा. माही महोत्सव आइलैंड टूरिज्म थीम पर आयोजन होंगे. महोत्सव में हॉट एयर बैलून, बोट पैरासेलिंग,वाटर स्पोर्ट्स और साइकिलिंग होगी.

इसके अलावा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या, दीपदान, बर्डवाचिंग सहित अन्य प्रतियोगिता होगी. माही बांध, कागदी बांध,डायलाब तालाब में विभिन्न आयोजन होंगे. कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव इस महोत्सव को यादगार बनाने में जुट गए हैं. डीएम ने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

माही नदी पर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा डैम बना हुआ है. यह महोत्सव इसी को लेकर मनाया जा रहा है. इस दौरान कई एक्टिविटी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. पर्यटन की दृष्टि से बांसवाड़ा को काफी प्रमोट किया जा रहा है.बांसवाड़ा में विशाल माही डैम है जो कि  बहुत बड़ा है. इस पर कई टापू बने हुए हैं जिनकी खूबसूरती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा पर्यटकों के लिए काफी सुविधाएं भी उपलब्ध की जाती है.

इस साल 15 से 18 फरवरी तक माही माहोत्व का आयोजन होगा. सोमवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की अध्यक्षता में बैठक हुई. 

4 दिन का माही महोत्सव

पुलिस, एमबीसी, स्कूल और अलग-अलग बैंड के साथ शोभायात्रा का आयोजन पहले दिन होगा. निर्धारित थीम पर अलग-अलग स्थानों पर  एक से 14 फरवरी तक  कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा, एसीईओ कैलाश बारोलिया, माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीसी रेगर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभुलाल नायक पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडि़या के साथ अन्य मौजूद रहे.

Padma Shri Award 2024: राजस्थान के इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्मश्री,जानिए क्या किया काम?

Rajasthan- भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची

Trending news