बांसवाड़ा में लंपी वायरस का कहर, 4888 गाय लंपी से संक्रमित, 130 की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348183

बांसवाड़ा में लंपी वायरस का कहर, 4888 गाय लंपी से संक्रमित, 130 की हुई मौत

राजस्थान का बांसवाड़ा जिला जो गुजरात और मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. इस जिले में लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिले में रोजाना बड़ी संख्या में लंपी वायरस से संक्रमित गायों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में 1 दिन में 700 और 500 से अधिक मवेशी लगातार लंपी वायरस के शिकार होते जा रहे हैं. जिले में अब तक 4888 गाय लंपी वायरस से संक्रमित हो चुकी है, जिसमें से 130 गायों की अब तक इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.

बांसवाड़ा में लंपी वायरस का कहर, 4888 गाय लंपी से संक्रमित, 130 की हुई मौत

Banswara: बांसवाड़ा जिले में लंपी वायरस लगातार अपना कहर दिखाता जा रहा है. जिले में पिछले दो महीनों में यह लंपी वायरस कई गांव में फैल चुका है, जिससे हजारों की संख्या में गाय संक्रमित हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, जिले में कई गायों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है और अभी भी सैकड़ों की संख्या में रोजाना गायों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. 

जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग दोनों लगातार इस संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रहे हैं पर दिन पर दिन यह संक्रमण जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढे़ं- भगवान का भजन सुनते ही कूद-कूद कर नाचने लगा गाय का बछड़ा, देखें वीडियो

राजस्थान का बांसवाड़ा जिला जो गुजरात और मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. इस जिले में लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिले में रोजाना बड़ी संख्या में लंपी वायरस से संक्रमित गायों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में 1 दिन में 700 और 500 से अधिक मवेशी लगातार लंपी वायरस के शिकार होते जा रहे हैं. जिले में अब तक 4888 गाय लंपी वायरस से संक्रमित हो चुकी है, जिसमें से 130 गायों की अब तक इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ग्रामीण बहुत परेशान हो रहे 
इतना ही नहीं, रोजाना लगातार यह संक्रमण धीरे-धीरे हर गांव में पहुंचता जा रहा है. जिले में अब तक 400 से अधिक गांव में यह संक्रमण फैल चुका है, जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हो रहे हैं और मवेशी भी लगातार संक्रमित होते नजर आ रहे हैं. पशुपालन विभाग ने इस संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की अब तक विभाग 66 हजार मवेशियों के वैक्सीनेशन कर चुका है और अभी भी युद्ध स्तर पर हर गांव में जाकर पशुओं के वैक्सीनेशन का कार्य कर रहा है. 

हर गांव में संक्रमण फैल रहा 
डीएम प्रकाश चंद शर्मा भी लगातार रोजाना लंपी वायरस के संबंध में बैठक और अपडेट ले रहे है और विभाग को हर संभव मदद करते नजर आ रहे हैं. वहीं जिले के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को भी इस संक्रमण को रोकने में लगा रखा है. विभाग और प्रशासन द्वारा हो रहे इलाज के चलते 1220 गाय जिले में अब तक उपचार के बाद स्वस्थ हो चुकी है. जिले में अब लगातार यह हर गांव में संक्रमण फैल रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल भी बना हुआ है.

क्या कहना है पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक का
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नित्यानंद पाठक ने बताया कि जिले में लंपी वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में 400 से अधिक गांव में यह संक्रमण फैल चुका है, जिसमें 5 हजार से अधिक गाय इस लंपी वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं और 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है. हम लगातार वैक्सीनेशन अभियान चला रहे हैं, जिसमें 66 हजार मवेशियों को वेक्सिन लगाई है. वहीं, लगातार हम इस संक्रमण को रोकने में भी लगे हुए हैं.

Reporter- Ajay Ojha

बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

 

 

 

Trending news